कोतमा - आमीन वारसी/अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थानांतर्गत केवई नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन कारोबार ने आज एक गरीब टैक्टर चालक की जान ले ली। यह कहने में कोई हर्ज़ नहीं कि गरीब आदिवासी टैक्टर चालक की मौत के जिम्मेदार खनिज विभाग फर्जी रेत ठेकेदार और टैक्टर वाहन ही है क्योकि सबसे पहली बात पूरे जिले में खनिज विभाग व सत्तापंक्ष के तथा कथित भाजपा नेताओं की सांठ गांठ से अवैध रेत खदान आबाद है और तथाकथित नेताओं के गुर्गो द्वारा अवैध रूप से नदी नालों से खुलेआम रेत उत्खनन कर परिवहन करते नज़र आ जाएंगे ऐसे सैकड़ों उदाहरण है कि जब अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते पकड़े गए वाहनों को छुड़वाने की सिफारिश सत्ता पंक्ष भाजपा नेताओं द्वारा की जाती है दो चार नेताओं की तो काल रिकार्डिंग भी मौजूद है।जिसे वक्त जरूरत पड़ने पर चाल चेहरा चरित्र पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी व संगठन सहित न्यायालय को सुना दी जाएंगी कि कैसे अपने गुर्गो को अवैध रेत उत्खनन करने का बढ़ावा दे रहे हैं और संबंधित विभाग पर कैसे दबाव बनाते है आखिर खनिज विभाग फर्जी रेत ठेकेदार और तथाकथित नेताओं की सांठ गांठ ने उक्त अवैध कारोबार करने के दौरान एक गरीब की बली चढ़ा दी।
*टीपी कटकोना की और रेता लोडिंग भालूमाडा से*
उक्त दुर्घटना घटित टैक्टर वाहन के पास से कटकोना खदान की टीपी मिली है और रेता लोडिंग भालूमाडा रेत खदान से किया जा रहा था मतलब सीधी सी बात है कि उक्त घटना के दोषी सिर्फ वाहन मालिक और भालूमाडा रेत खदान का वर्तमान में संचालन कर रहे ठेकेदार खनिज विभाग है गरीब वाहन चालक तो सिर्फ अपनी मजदूरी कर रहा था अपने मालिक के आदेश का पालन कर रहा था जो अब इस दुनिया में नही रहा दुख की बात यह है कि बेचारे मृतक भागीरथी गोड़ के परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा।
उक्त घटना के सम्बंध में थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चालक भागीरथी गोंड पिता बाबूलाल गोंड उम्र 30 साल निवासी ग्राम ऊरा वाहन मालिक अजय कुमार चतुर्वेदी पिता छोटेलाल चतुर्वेदी उम्र 34 साल निवासी ग्राम मझौली का रेत ढुलाई करने वाहन लेकर भालूमाड़ा खदान रेत ढुलाई के लिए गया था।जहां से अवैध रेत लोडकर ट्राली को ले जाते समय इंजन और ट्राली के बीच का कपलर टूट गया।जिससे लोड ट्राली के पीछे ख़सकने के कारण झटके से इंजन बैक मार दिया और पलट गया अचानक हुई घटना ने वाहन चालक को सम्हलने का मौका तक नही मिला और ट्रैक्टर चालक भागीरथी गोंड पिता बाबूलाल गोंड की मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर भालूमाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची वाहन चालक भागीरथी का शव अभी भी ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ है।
No comments:
Post a Comment