Tuesday, February 2, 2021

आखिर किसकी सह पर फलफूल रहें पशु तस्कर

कोतमा-आमीन वारसी/ पुलिस अपनी कार्यवाही पूरी ईमानदारी से करती है फिर भी एक वर्ष मेंं लगभग सैकड़ों मामले पशु तस्करी सामने आते रहते हैंं आखिर क्यो यह बड़़ा सवाल है आए दिन पशु तस्करी के कार्य को अंजाम दिया जा रहा और पुलिस लगातार  आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही भी कर रही लेकिन पशु तस्करो के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे इसका मतलब साफ है कि पशु तस्करो को किसी नेता का संरक्षण अवश्य प्राप्त है अन्यथा पशु तस्कर इस तरह बेखौफ़ होकर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी उक्त घिनौना कृत्य करने से बाज नही आ रहें जिससे हमेंं यह कहने में कोई हर्ज़ नहीं कि पशु तस्करो को किसी घटिया नेता का आशीर्वाद स्वरूप मिल रहा क्योकि कोतमा मवेशी बाज़ार में कई बदनाम पशु तस्कर है जिनके विरूद्घ कई बार पुलिस कार्यवाही कर चुकी है साथ ही पशु तस्करो का विरोध करने वाले कई संगठन के लोग भी मवेशी बाज़ार के आसपास निवास करते है और पशु तस्करो पर अपनी पैनी नज़र बनाएं रहते है बावजूद उसके पशु तस्कर अपना काम आसानी से कर लेते है यह कोतमा क्षेत्र की आम जनता के समझ से परे है।बहरहाल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत शासन के निर्देशन पर अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,सहित खनिज विभाग, आबकारी विभागों को पूर्व से निर्देश जारी है। जिसके परिपेक्ष में जिला कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर द्वारा कल ही नर्मदा सभागार में बैठक कर पुलिस प्रशासन सहित सम्बंधित विभागों को अवैध रेत परिवहन,शराब तश्करी,पशु तश्करी,सट्टा जुआ पर कार्यवाही तेज करने व अपराधियो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।। जिसपर वरिस्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर  पुलिस विभाग कोतमा थाना प्रभारी राकेश वैश्य के नेतृत्व में थाना कोतमा द्वारा अवैध अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी परिपेक्ष्य में बीते 1 फरवरी की दरम्यानी रात बंजारी तिराहा केशवाहि रोड के पास एक लाल रंग के ट्रक क्रमांक mp 17 एच एच 3119 जिसमे अवैध रूप से मवेसी लोड थे। जिन्हें क्रूरता पूर्वक बांधा गय्या था। व कत्ल खाने ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसपर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर ट्रक को रुकवाया गया जिसमें अवैध रूप से परिवहन करते हुए। 15 नग पड़वा 6 नग भैंस 3 नग गाय 2 नग बैल क्रूरता पूर्वक रस्सियों से जकड़े पाए गए। जिन्हें कत्ल के लिए बाहर ले जाया जा रहा था। इस प्रकार कुल 26 नग मवेसी कीमत कुल 225000/- रुपये व ट्रक क्रमांक एम पी 17 एच एक 3119 कीमत लगभग 1000000/- कीमत को पुलिस द्वारा जपत किया गया। सभी जानवर सुरक्षित कोतमा कांजी हाउस में रखवाए गए है। मौके पर ट्रक ड्राइवर फजील अहमद पिता अनीश अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी सिविल लाइन गढ़िया टोला सतना को गिरफ्तार किया गया। व एक अन्य आरोपी ट्रक मालिक मोहसिन निवासी रामनगर फरार हो गया।दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 49/2021 धारा 4/9,6/9 मध्यप्रदेश गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश वैश्य,के नेतृत्व में स उ नि, रमेश्वर सिह बै स,प्र आरक्षक अरविंद राय,प्र आ,संत कुमार पांडेय,आरक्षक संजय द्विवेदी,आ, कृपाल सिंह,आ, भानुप्रताप सिंह,आ,अजय शर्मा,आ,जिंतेंद्र मंडलोई के द्वारा कार्यवाही की गई

No comments:

Post a Comment