कोतमा- आमीन वारसी/ नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 6 के पार्षद सभापति अजय तोमर ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर वार्ड नं 4 बिजली आफिस रोड स्थित रिक्त पड़ी नगर पालिका की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा नगर पालिका सी एम ओ विकास मिश्रा से की गई है।राजस्व सभापति अजय तोमर ने कहा कि मै मीडिया के माध्यम से नगर की आम जनता को बताना चाहता हूँ कि जैसा कि आप सभी जानते है पूर्व में भी मै पार्षद एवं सभापति के रूप में रह चुका हूँ और वर्ष 2017 में 16 जून को स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी की अध्यक्षता में पी आई सी की बैठक की गई थी जिसमें सभापति के रूप में मै भी उपस्थित था साथ ही रोशन वारसी,राजेन्द्र सोनी रज्जू,मो मुफीद,राम मिलन सिंह,श्रीमती संगीता सोनी,श्रीमती रानी सिंह भी सभापति के रूप में उपस्थित रहे।उक्त बैठक में सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि वार्ड नं 4 बिजली आफिस रोड स्थित उक्त शासकीय भूमि पर कोतमा नगर पालिका कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जाएगा।लेकिन वर्तमान समय में उक्त प्रस्तावित भूमि पर नगर पालिका कर्मचारियों के लिए आवास तो नही बन सका लेकिन उक्त शासकीय भूमि पर मौका देखकर भू माफिया अपना मकान बना रहें है।और नगर पालिका को इसकी जानकारी नही है या फिर जानकार अंजान बन रही है यह आम जनता की समझ से परे है।निश्चित ही इस अवैध निर्माण कार्य में किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त है वरना बीच बाज़ार आबादी के बीच खुलेआम नगर पालिका की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हो ही नही सकता।फुटपाथ पर सब्जी भाजी बेचने वाले गरीबों को ही देख लीजिए नगर पालिका की ताबड़तोड़ कार्यवाही से दर बदर भटकते नज़र आ रहे हैं।
खैर जो भी हो नगर पालिका द्वारा अपनी ही भूमि पर अवैध रूप से हुए बाऊड्री बाल निर्माण कार्य पर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही कर पाएंगी या नही यह कहना जरा मुश्किल है क्योकि यह कार्यकाल स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी का नही है।
इनका कहना: नगर पालिका की भूमि पर अवैध निर्माण चल रहा था सूचना मिलने पर काम बंद करा दिया गया है एवं निर्माणाधीन दीवार पर नोटिस भी चस्पां कर दी गई है अगर अतिक्रमण कारी द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो नगर पालिका द्वारा जल्द ही उक्त भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
विकास मिश्रा
सी एम ओ
नगर पालिका कोतमा
No comments:
Post a Comment