Monday, January 18, 2021

कोतमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चंद घंटों में किया हत्या का खुलासा


कोतमा - आमीन वारसी/17 जनवरी 2021 को सूचनाकर्ता लल्लू पाव पिता स्व. नंदलाल पाव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बगैहा ने थाना कोतमा में आकर सूचना दी उसका चचेरा भाई सुखलाल पाव पिता स्व. भद्दू पाव उम्र 35 साल निवासी बैगहा का दिनांक 16/01/2021 को शाम 5:30 बजे गांव तरफ गया था जो देर रात तक नहीं लौटा। सुबह गांव वाले आकर बताएं कि सुखलाल पाव बांधा तालाब के मेढ पर मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर थाना कोतमा में दिनांक 17/01/2021 की सुबह मर्ग क्रमांक 01/2021 धारा 174 जा. फौ. का कायम कर जांच में लिया गया। 

 पीएम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, मृतक का गला दबाने से हुई मौत

जब घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण एवं मृतक के गले के निशानों के आधार पर व घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक का गला दबाकर हत्या कर देने की घटना प्रतीत हुई। जिसकी पुष्टि के लिए मृतक सुखलाल पाव के शव का पीएम कराया जा कर पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात, मृतक के परिजनों एवं सक्षियो के कथनों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक सुखलाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंधी हत्या मामले की जांच करना शुरू किया जिसके उपरांत धीरे धीरे हत्या की पूरी परतें खुलती गई।

आरोपी केमला ने घटना को अंजाम दिया -
 
कोतमा पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 302 ता. हि. का दिनांक 17/01/2021 को पंजीबद्ध किया गया।
मामला हत्या का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अनूपपुर द्वारा उक्त अंधी हत्या की पता साजी हेतु व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में थाना प्रभारी आर.के. बैस के नेतृत्व में कोतमा पुलिस की टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल से मिले साक्ष्य,साक्षियों से व ग्रामीणों से पूछताछ,मृतक के परिजनों से लगातार जानकारी इकठ्ठा की गई। तथा तत्परता पूर्वक कार्रवाही करते हुए घटना व अज्ञात आरोपी के संबंध में बारीकी से साक्ष्य सबूत एकत्रित किया गया आरोपी केमला यादव पिता चैतू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बगैहा टोला जो कि मृतक सुखलाल पाव के घर आता जाता था, इसी दौरान उसकी बातचीत मृतक की पत्नी से होने लगी इसी बात को लेकर मृतक पत्नी से रंजिश रखता था एवं मृतक का पत्नी से भी वाद विवाद होता था। इन बातों को लेकर आरोपी केमला यादव मृतक सुखलाल से रंजिश रखता था ।
आरोपी केमला यादव को दिनांक 18 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।उक्त अंधी हत्या का खुलासा पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के मार्गदर्शन व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)कोतमा के कुशल निर्देशन एवं थाना प्रभारी आर .के. बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक एमबी प्रजापति, उप निरीक्षक एस एल मरावी, प्रधान आरक्षक 127 अरविंद राय,आर. 208 कृपाल सिंह, आर.435 संजय द्विवेदी, आरक्षक 391 भानु प्रताप, आर. 227 शिवकुमार, आर. 557 दिनेश किराडे द्वारा 8 घंटों के भीतर ही अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

No comments:

Post a Comment