Tuesday, January 5, 2021

मंडल अध्यक्ष की टीम ने अवैध कारोबार पर रोक लगाने सौंपा ज्ञापन


कोतमा- आमीन वारसी/ आप इसे मंडल की अच्छी पहल कह सकते है क्योकि ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री सहित कोतमा मंडल अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ पुलिस अनुविभागीय कार्यालय पहोचकर कोतमा क्षेत्र में फलफूल रहें अवैध कारोबार पर रोक लगाने का ज्ञापन सौंपा है।क्योकि इससे पहले अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले सफेद पोशो द्वारा आम जनता के साथ साथ शासन प्रशासन की ऑख में धूल झोकते हुए पुलिस प्रशासन के आगें अवैध कारोबार पर रोक लगाने का ढिढोरा पीटा गया था।लेकिन अब पुलिस प्रशासन का सामना सही जनप्रतिनिधियों से हो गया है  और मजे की बात यह है कि ज्ञापन सौंपने वाले जनप्रतिनिधियों का अवैध कारोबार से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है और न ही अवैध कारोबारियो को इनके द्वारा किसी भी तरह का सरंक्षण दिया जाता तो अवैध कारोबारियो पर   कार्यवाही करना एक तरह से बहोत आसान है।अब देखना यह है कि कोतमा एस डी ओ पी अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पाते है कि नही बहरहाल हम ज्ञापन सौंपने वाले जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन की मुश्किलें कुछ कम कर देते है वो ऐसे कि बीते एक दो वर्ष में कोतमा थाने में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए कुल कितने मामले दर्ज हुए साथ ही माइनिंग विभाग में कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते हुए कुल कितने वाहनों को पकड़कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि कितने सफेद पोश नेता अवैध रेत उत्खनन कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।और रही बात अवैध शराब एवं कबाड़ दुकान आबाद होने की तो वार्ड नं 7 बनिया टोला मिनी अंडर ब्रिज के पास वार्ड नं 10 भालूमाडा रोड में दो कबाड़ दुकान एवं मनेन्द्रगढ रोड केरहा नाला के पास एक कबाड़ दुकान नगर में कुल 4 कबाड़ दुकान आबाद है।और अगर हम बात करें अवैध शराब की तो लाइसेंसी शराब दुकान नगर में सिर्फ दो है एक देशी शराब दुकान दूसरी अंग्रेजी शराब दुकान इसके बाद अगर अन्य जगहों पर उक्त शराब बेची जा रही तो वह अवैध है इस तरह दो चार वार्ड छोड़कर बाकी पूरे वार्ड में अवैध शराब बेची जा रही साथ ही होटल और ढाबा में भी पैकारी के माध्यम से अवैध शराब बेची जा रही जिस पर कोतमा पुलिस द्वारा समय-समय पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जाती रही है। अब अगर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना है तो पुरानी लिस्ट निकालिए और हो जाईये तैयार  क्योकि अवैध कारोबार यही से शुरू होता है।बहरहाल भारतीय जनता पार्टी कोतमा मंडल अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने अवैध कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है अगर प्रशासन द्वारा 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नही की जाती तो कोतमा मंडल की टीम स्वयं छापा मार कार्यवाही करने में विवश हो जाएगी ऐसा ज्ञापन सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment