Tuesday, December 8, 2020

बड़े बेआबरू होकर कोतमा तहसील से हम निकले


कोतमा- आमीन वारसी/ निकलना खुद से आदम का सुनते आए है लेकिन बहोत बेआबरू होकर तेरे कूचे हम निकले।मरहूम शायर ग़ालिब ये शेर ना जाने किन मनोभावों में डूबते इतराते हुए ये शेर लिखा होगा लेकिन उनका ये शेर भ्रष्ट रिश्वत खोर नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी पर जचता है आखिर हो गया तबादला पंकज नयन तिवारी के तबादले के साथ ही आज दिनांक  8-12-2020 को कोतमा अधिवक्ता संघ का  अनिश्चितकालीन धरनें पर बैठें अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर दिया।शहडोल कमिश्नर अनूपपुर कलेक्टर ने कोतमा अधिवक्ता संघ की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतमा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी का उमरिया ज़िले के लिए ट्रांसफर कर दिया जिससे कोतमा अधिवक्ता संघ में खुशी देखी गई  दिनांक 8:12 2020 को धरना स्थल पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार गणों का सम्मान किया गया साथ ही मिठाइयां बांटी गई।कोतमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी उपाध्यक्ष इस्तियाक अहमद सचिव जसवीर सिंह अरोरा सह सचिव शिव विश्वकर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं तदर्थ समिति के अध्यक्ष सतीश गौतम वरिष्ठ अधिवक्ता अंबिका प्रसाद मिश्रा राजेंद्र प्रताप सिंह महेश्वर चतुर्वेदी दीपचंद अग्रवाल गणेश अग्रवाल रमेश गुप्ता दिया तिवारी भानु पांडे रामकिशोर जयसवाल श्री राम गौतम ओंकार प्रसाद प्रवाह मोहम्मद यूनुस त्रिवेणी शंकर तिवारी वीरेंद्र मिश्रा राम लखन विश्वकर्मा विनय बर्मन नीरज खरे मोहम्मद अबरार सुरेंद्र शर्मा राजेश कुमार अनिल गुप्ता प्रवीण कुमार पांडे उदित नारायण विश्वकर्मा संजीव तिवारी रामखेलावन उमेश कुमार यादव उमेश व्यौवहार अमित तिवारी अब्दुल रशीद प्रदीप सोनी कृपाल सिंह राघवेंद्र मिश्रा अनवर अहमद शैलेंद्र शंकर प्रसाद मिश्रा राजेंद्र सिंह सहित पत्रकार बंधु चंदन केवट आर सी मिश्रा आमीन वारसी राम भुवन अखिलेश नामदेव भरत मिश्रा राम रमाकांत शुक्ला हिमांशु पासी अरुण त्रिपाठी प्रदीप मिश्रा  विनय उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment