कोतमा- आमीन वारसी/ वर्ष 2017 अगस्त नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदारों ने बड़े बड़े दावे और वादों के साथ नगर की आम जनता को नगर का चहुमुखी विकास करने का जो सपना दिखाया था महज एक सपना बन कर ही रह गया जिससे नगर की आम जनता आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही क्योकि नगर पालिका परिषद के कार्यकाल को लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं और अभी वर्ष 2016-17 में हुए प्रस्तावित कार्य ही पूर्ण नही हो सका जैसे नल जल योजना कार्य को ही देख लीजिए जिसमें ठेकेदार ने नगर के समस्त वार्डो में पिछले कार्यकाल में बनाई गई नव निर्मित सी सी सड़कों को ही खोद डाला कोतमा बाज़ार का सौंदर्यकरण करने वाले यशस्वी नगर पालिका अध्यक्ष रहें स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी एवं उनकी परिषद द्वारा अधोसंरचना योजना अंतर्गत जो माडल रोड बनाई गई थी जो अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है साथ ही नालियों को ढकने के लिए पेवर ब्लाक पत्थर लगाकर बाज़ार को और भी सुन्दर बनाने का जो प्रयास किया गया था उसे भी नल जल योजना कार्य करने वाला ठेकेदार उखाड़ कर ले गया नगर में जगह-जगह गड्डे हो गए है फिर भी जानें किसके चश्मे से देखा जा रहा नगर का चहुमुखी विकास।
नव निर्मित माडल रोड के हालात जर्जर
मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी के प्रयासों से वार्ड नं 2 एवं 3 कोतमा बाज़ार एरिया में वर्ष 2016-17 को बाज़ार का चौड़ी कर्ण के साथ ही माडल रोड का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें पहला टेंडर रीवा के ठेकेदार अनिल चौरसिया को मिला और अनिल चौरसिया द्वारा बरसैया के मकान से देवी जी रोड होते हुए जैन मेडिकल तक एवं भारती लाज़ से स्टेशन चौक तक पुराने भारतीय स्टेड बैंक से महावीर मार्ग आयुर्वेदिक दुकान तक माडल रोड निर्माण कार्य किया गया था।वही दूसरा टेंडर स्थानीय ठेकेदार सिटी इंटर प्राईजेज श्वेता गोयनका मिला जिन्होंने संजय मेडिकल से सब्जी मंडी रोड होते हुए हनुमान मंदिर एवं जकीड़ा चौक से गंगा सेठ के घर तक एवं वीडियो मोड़ राबट के घर से पुराने टाकीज रोड सेन्ट्रल बैंक होते हुए पुराना रेल्वे फाटक तक माडल रोड निर्माण कार्य किया गया।सिटी इंटर प्राईजेज श्वेता गोयनका द्वारा वर्ष 2017 जून जुलाई में करोड़ों रूपए की लागत से बनाई गए माडल रोड के हालात मात्र 3 वर्ष में ही जर्जर हो चुकी है।और नगर पालिका परिषद ने ठेकेदार का पूरा पैसा भी दे दिया गया जबकि पूर्व परिषद द्वारा उक्त नव निर्मित माडल रोड की रिपेयरिंग कार्य करने के लिए कहा गया था साथ ही ठेकेदारों की 15% राशि भुगतान पर रोक लगा दिया था।लेकिन वर्तमान परिषद माडल रोड रिपेयरिंग कार्य कराए बिना ही सौ में से अस्सी बईमान फिर मेरा देश महान की तर्ज पर ठेकेदारो को पैसा दे दिया।
No comments:
Post a Comment