कोतमा- आमीन वारसी/ऐसा मेरा नही अधिवक्ताओं का कहना है रही बात मेरे क़लम की तो मै पहले ही कह चुका हूँ कि बच्चा कितना भी सुन्दर क्यो न हो गोद गंदा करेंगा ही ठीक उसी तरह अधिकारी कितना भी अच्छा क्यो न हो भ्रष्टाचार करेंगा ही यह कहावत कोतमा नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी पर बिल्कुल फिट बैठ रही।कोतमा अधिवक्ता संघ ने नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के विरुद्ध ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंकज नयन तिवारी कोतमा तहसील में जब से पदस्थ हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए अधिवक्ताओं एवं पंक्षकार आमजनों को बेवजह परेशान होना आम बात हो चली है।कारण यह है कि सिर्फ और सिर्फ पैसा चाहिए अधिवक्ताओं ने बताया कि नामातरण के नाम पर अपनी अधिनिस्त कर्मचारी शालनी के माध्यम से नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी 10 हज़ार रुपये लेते है अगर कोई पंक्षकार पैसा नही दे सका तो उक्त प्रकरण को पंकज नयन तिवारी ख़ारिज कर देते है।वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने बताया कि पंकज नयन तिवारी कोतमा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर है लेकिन तहसीलदार की सील लगाकर अपना हस्ताक्षर कर रहे जो बिल्कुल गलत है साथ ही तहसीलदार के वाहन का उपयोग कर रहे प्रतिदिन शहडोल से कोतमा आवागमन करते है जिससे शासन के लाखों रुपये का दुरुपयोग हो रहा नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी भ्रष्टाचार की नई नई इबारत लिख रहा है तहसील संबंधित कार्य बिना पैसे लिए नही करता अपने अधिनिस्त कर्मचारियों से सांठ गांठ कर साधारण सा कार्य जैसे फौती नामातरण नामातरण बटनवारा श्रीमाकंन नक्शा तरमीम पुष्टि करने के नाम पर जमकर पैसा लिया जाता है और जब अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में हो रहें भ्रष्टाचार का विरोध किया जाता है तो अधिवक्ताओं पर झूठा आरोप लगाया जाता है जबकि सच यह है कि कोतमा के इतिहास में नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी जैसा भ्रष्ट अधिकारी पहले कभी नही आया।कोतमा अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेश सोनी एडवोकेट ने बताया कि कोतमा तहसील में जब भी जनता जनार्दन के साथ अन्याय होगा हम सभी अधिवक्ताओं द्वारा विरोध किया जाएंगा।अगर 7 दिवस के अंदर कोतमा नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के विरुद्ध कार्यवाही नही की गई तो अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में ताला लगा दिया जाएंगा साथ ही जरूरत पड़ी तो अनशन और आंदोलन भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment