Thursday, November 26, 2020

सबेरिया और मैनेजर युवाओं से छिलवा रहें गाजर घास


कोतमा- आमीन वारसी/मजदूरों के शोषण का रूझान आना शुरू हो चुका है केन्द्र एवं राज्य सरकारें देश के  पूंजी पतियों उद्योग पतियों ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए तरह तरह के कानून बना रही जिससे बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिकों पूंजी पतियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें।लेकिन मजदूर हितैषी सरकारों ने मजदूरों के हित के बारे में बिल्कुल भी नही सोचा कि जिसका नतीजा यह हो रहा कि पढ़े लिखें युवा बेरोजगारी मार झेल रहे मजबूर होकर प्राईवेट मजदूरी कर ही अपना जीवन यापन कर रहे लेकिन उक्त कंपनियों में भी मजदूरों का जमकर शोषण किया जा रहा।जिसका उदाहरण जमुना कोतमा क्षेत्र एसी सी ई एल कोल माइन्स की गोविंदा उपक्षेत्र मीरा खदान में आज देखने मिला उक्त खदान में  प्राईवेट मजदूरी करने वाले आई टी आई छात्रों का शोषण कुछ इस तरह किया जा रहा कि आई टी आई किए हुए मजदूर छात्रों से  उनके पद के अनुसार कार्य नही कराया जाता युवा मजदूरों ने बताया कि गोविंदा सबेरिया एवं मीरा खदान के मैनेजर द्वारा चारा गाजर घास छिलवाया जाता है जिससे हम कार्यरत छात्र मजदूर काफ़ी हतास और अपमानित महसूस कर रहें है।छात्रों का कहना है कि अगर हम अशिक्षित अनपढ़ होते तो कोई बात नही थी लेकिन हम सभी युवा छात्र  मजदूर वर्षो पढाई करके आई टी आई किए है कोई इलेक्ट्रिशियन का कोर्स किया है तो कोई वेंडर का सभी किसी न किसी कार्य में  एक्सपर्ट है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गाजर घास छिलवा कर हम छात्र मजदूरों का अपमान किया जा रहा कई बार हम अपनी परेशानी जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल प्रबंधन एवं बिलासपुर सी एम डी कार्यालय सहित ट्रेंड यूनियन नेताओं से किए लेकिन पीड़ित छात्र मजदूरों को न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर मीरा खदान के गेट पर छात्र मजदूरों ने जाम लगा दिया और न्याय की मांग करने लगें।नाराज युवा छात्रों  मजदूरों द्वारा कोई घटना घटित न कर दी जाएं इसलिए  खबर लगते ही थाना प्रभारी आर के बैस तत्काल मोर्चा संभाला।  

No comments:

Post a Comment