Monday, November 23, 2020

तानाशाह एस डी एम ऋषि सिघंई के विरुद्ध पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन


कोतमा- आमीन वारसी/ एस डी एम ऋषि सिघंई के विरुद्ध कोतमा ईकाई पटवारी संघ द्वारा अनूपपुर  कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बिना किसी उचित कारण बिना जांच किए एस डी एम ऋषि सिघंई ने पटवारी शिव कुमार पटेल को निलंबित कर दिया कोतमा एस डी एम द्वारा की गई निलंबन कार्यवाही को शून्य किया जाए क्योकि उक्त कार्यवाही गलत है।वैसे कोतमा एस डी एम ऋषि सिघंई का एक कारनामा पहले भी आ चुका है पूर्व में एस डी एम ऋषि सिघंई कोतमा का प्रभार संभालते ही कोविड 19 को हथियार स्वरूप इस्तमाल कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी उच्च स्तरीय आदेश जिला कलेक्टर की सहमति के बिना कोतमा क्षेत्र में तीन दिवसीय 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पूर्णत बंद का आदेश जारी कर दिया था जैसे ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया को लगी तो मीडिया ने प्रमुखता से उक्त खबर को चलाया फिर क्या था चंद घंटे में ही मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा तत्काल ही एस डी एम ऋषि सिघंई द्वारा किए गए पूर्णत बंद  आदेश को निरस्त कर दिया गया था।सवाल यह है कि एस डी एम ऋषि सिघंई द्वारा लिए गए जल्द बाजी वाले फैसले से छोटे व्यापारियों को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा था।शायद कुछ ऐसा ही निर्णय पटवारी शिव कुमार पटेल के विरुद्ध लेते हुए निलंबित कर दिया गया होगा अब देखना यह है कि उक्त मामले में कलेक्टर महोदय क्या कार्यवाही करतें है।

No comments:

Post a Comment