कोतमा- आमीन वारसी/ भले ही पूरे देश की आम जनता बीते कई महीनों से कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है।लेकिन आई पी एल क्रिकेट महाकुंभ के शुरुआती दौर से ही नगर के बदनाम क्रिकेट सटोरियों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है जो वर्षों से नगर के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए हैं काफ़ी दिनों से क्रिकेट सटोरियों की पता तलाश कोतमा पुलिस कर रही थी आखिर 16-10-2020 को नगर के ह्रदय स्थल गाँधी चौक के पास से क्रिकेट सटोरिया बादल सोनी पिता सुधीर सोनी एवं मो नईम उर्फ डप्पी पिता गुलाम जिलानी दोनों निवासी वार्ड नं 7 बनिया टोला को कोतमा पुलिस द्वारा रंगे हाथ क्रिकेट सट्टा खेलते खिलाते पकड़ा गया जिसमें बादल सोनी के पास से 20 हजार रुपये नगद व दो मोबाइल जप्त किया गया वही मो नईम से एक मोबाइल जप्त किया गया उक्त दोनों सटोरियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।पकड़े गए क्रिकेट सटोरिया अदने है मुख्य क्रिकेट सटोरिया अभी बाकी है बता दे कि सालों बाद क्रिकेट सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है इससे पहले तत्कालीन अनूपपुर पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के निर्देशन पर एक स्पेशल टीम गठित की गई थी उक्त गठित टीम द्वारा नगर के बदनाम क्रिकेट सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी जिसमें कई चेहरे बेनकाब हुए थे। नगर की आम जनता ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एवं कोतमा थाना प्रभारी से मांग कि है कि एक बार फिर पुराने इतिहास को दोहराने की जरूरत है
No comments:
Post a Comment