कोतमा-आमीन वारसी/ मामला लहसुई कैंप स्थित कालरी आवास क्रमांकA/118 से शुरू होकर किराया लेने की बात तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जब हमने इसे जानने का प्रयास किया तो मामला पूरी तरह साजिश से ओतप्रोत नजर आया एटक नेता अयाज अली वर्तमान में आमाडांड ओसीपी में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है एवं एटक के सेक्रेटरी है साथ ही लहसुई कैंप अंजुमन कमेटी के विगत 9 से 10 वर्षों से सेकेट्री हैं।
लहसुई कैंप स्थित आवास क्रमांकA/118 जोकि लहसुई कैंप मदरसा कमेटी को पूर्व से गोविंदा सब एरिया के द्वारा आवंटित किया गया था जिसमें मस्जिद इमाम का निवास था पूर्व में मस्जिद इमाम के रूप में मोहम्मद रहबर थे जिन्हें उक्त आवास मस्जिद के कमेटी के द्वारा दिया गया था किंतु अपनी पत्नी श्रीमती शहनाज बेगम के रोजाना लड़ाई झगड़े से परेशान होकर हाफिज मोहम्मद रहबर ने मस्जिद कमेटी को इस्तीफा देकर साथ ही उक्त आवास मस्जिद कमेटी को लिखित रूप से सौंपकर कर अपने पैतृक गांव चिल्हारी जिला अनूपपुर जाने का मन बना लिया और अपना सामान एवं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चिन्हारी चले गए मस्जिद कमेटी नए हाफिज की नियुक्ति करके उक्त आवास को नए हाफिज को सौंप दी किंतु हाफिज रहबर की पत्नी श्रीमती शहनाज बेगम अपने पति और अपने सास-ससुर को बिना बताए लहसुई कैंप आकर उसी आवास में रहने की जिद पकड़ ली इस बात की जानकारी मस्जिद कमेटी के द्वारा हाफिज रहबर को दी गई और उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती शहनाज को समझा-बुझाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया गया किंतु उक्त महिला अपने पति से लड़ाई झगड़ा करने लगी जिसकी शिकायत थाना कोतमा में हाफिज रहबर के द्वारा 8/10/ 2020 को की गई तब मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी अयाज अली एवं सदर बशरुद्दीन के द्वारा उक्त महिला को समझाइश दी गई की उक्त आवास मस्जिद कमेटी के इमाम को दिया जाता है और आपके पति अब इस मस्जिद के इमाम नहीं है और आपको अपने पति के साथ जाना चाहिए बस इस बात से क्षुब्ध होकर उक्त महिला शहनाज बेगम मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी अयाज अली पर भड़क गई और नौकरी खा लेने की धमकियां देने लगी जिसकी शिकायत क्रमशः दिनांक08/10/2020एवं13/10/2020 को थाना कोतमा में लिखित रूप से की गई थी। प्रबंधन एवं कोतमा पुलिस के समझावे के बाद शहनाज बेगम अपने पति के घर चिल्हारी चली गई किंतु इस रंजिश को भुनाने के लिए मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी अयाज अली की झूठी शिकायत महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को लिखित रूप से की कि सेक्रेटरी अयाज अली ने उक्त आवास को उन्हें किराए पर दिया था और अब जबरन खाली कराया जा रहा है।
मामले में सुरक्षा प्रभारी दिनेश की भूमिका संदेहास्पद
श्रीमती शहनाज के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा सुरक्षा प्रभारी दिनेश दुबे को जांच की जिम्मेदारी दी गई श्रीमती शहनाज ने अपने आवास के अलावा कई और आवासों पर अयाज अली का कब्जा होना एवं किराया लेना बताया गया था जब सुरक्षा प्रभारी दिनेश दुबे द्वारा आवास क्रमांकA/118,A/106,A107,A/ 29,A/,A/31,A/37 एवं गोविंदा कॉलोनी स्थित स्टाफ कॉलोनी का आवास B/7 की जांच की गई एवं इसकी रिपोर्ट महाप्रबंधक संचालन को सौंपी गई तो यह सभी आवास सुरक्षा प्रभारी के द्वारा अवैध कब्जा के बताए गए।जबकि सभी आवास पूरी तरह वैद्य एवं कालरी प्रबंधन के द्वारा कॉलरी कर्मचारियों को आवंटित किए गए थे।
सुरक्षा प्रभारी की जांच में आ रही साजिश की बू
जब यह सभी आवास वैद्य एवं कॉलरी प्रशासन द्वारा आवंटित है तो सुरक्षा प्रभारी दिनेश दुबे के द्वारा इन आवासों को अवैध एवं उक्त व्यक्ति के द्वारा किराया लेने की बात किस आधार पर सच मान ली गई यह एक गंभीर विषय है जिसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
सुरक्षा प्रभारी की जांच रिपोर्ट के बाद अयाज अली ने सुरक्षा प्रभारी दिनेश दुबे पर लगाए गंभीर आरोप
वैद्य आवासों को अवैध बता कर साथ ही अयाज अली द्वारा किराया लेने की बात सच मानने वाले सुरक्षा प्रभारी दिनेश दुबे की शिकायत महाप्रबंधक संचालन को लिखित रूप से की गई है साथ ही उक्त महिला श्रीमती शहनाज़ के खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज कराने की बात भी सामने आई है।
No comments:
Post a Comment