Thursday, October 15, 2020

त्यौहारों को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

 कोतमा- आमीन वारसी/आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दीपावली ईद मिलादुननबी को लेकर शांति समिति की बैठक आहुत की गई प्रशासनिक अधिकारी कोतमा एस डी एम ऋषि सिघंई कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस कोतमा  नगर पालिका सी एम ओ विकास मिश्रा एम पी ई बी ए ई सुशील कुमार यादव सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधियों ने कोविड 19 व अनूपपुर जिले में आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए बैठक में अहम निर्णय लिए गए है कि आगामी सभी त्यौहारों में जुलूस एवं रैली पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेंगा सिर्फ दुर्गा पूजा कराई जाएगी प्रसाद वितरण एवं भंडारा नही किया जायेगा दुर्गा पंडाल के पास एक जगह पर प्रसाद रख दिया जाएगा उक्त जगह से श्रद्धालू प्रसाद ग्रहण कर सकतें है।दशहरा एवं ईद मिलादुननबी के पर्व पर जुलूस व झाँकियाँ नही निकाली जाएगी रावण दहन सहित किसी भी तरह के कार्यक्रम नही कराएं जाऐंगे जैसे जगराता छत्तीसगढ़ी अन्य कार्यक्रम भी शामिल है भक्तगण आम नागरिक समिति के सदस्य दुर्गा उत्सव में शामिल होने वाले सभी लोग शोसल डिसटेसिग का पालन करें साथ ही घर से मास्क पहनकर निकले पंडालों में समिति द्वारा सेनेटाइजर की व्यवस्था कराई जाएं अधिक लोगों को एक ही जगह पर एकत्रित होने की   अनुमति नही होंगी इसलिए दर्शन करने आए सभी भक्त गण एक ही जगह एकत्रित न हो।नगर में साफ़ सफाई एवं यातायात व्यवस्था बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही गई।बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधियों ने कोतमा क्षेत्र की आम जनता एवं दुर्गा समिति के सदस्यों से आगामी त्यौहारों में सहयोग करनें की अपील किए है।

No comments:

Post a Comment