Friday, September 11, 2020

सात महारथी जगह बदल बदल नचा रहे बावन परी

अनूपपुर - आमीन वारसी/पुलिस लाख़ कोशिश कर ले जिले से जुआ सट्टा जैसे अपराध पर विराम लग जाएं जिसके लिए समय समय पर जुआरियो के विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही भी की जाती है।लेकिन अपराधी है जो मानते ही नही इन दिनों अनूपपुर जिले में संभागीय  स्तरीय बावन परी का खेल बदरा गोड़ारू नदी के पास जमुना जंगल दैखल खुली खदान ओ सी एम कोतमा बिजुरी राजनगर जैतहरी अनूपपुर जुआ फड़ सजाया जा रहा और उक्त जुआ फड़ के संचालक प्रीतम (जैतहरी) अतुल (बदरा) संजू (बदरा) सुभाष (अनूपपुर) गुडडा (बिजुरी) विपिन (अनूपपुर) एवं एक अन्य धनपुरी का निवासी बताया जा रहा कुल सात महारथी जुआ फड़ की दुकान चला रहे हैं।सुबह बिजुरी थाना अंतर्गत तो दोपहर राजनगर थाना अंतर्गत वही शाम होते ही भालूमाडा थाना अंतर्गत और  रात में अनूपपुर व जैतहरी थाना अंतर्गत पुलिस को चकमा देते हुए समय व जगह बदल बदल कर जुआ खिलवाया जा रहा उक्त जुआ फड़ में प्रतिदिन लाखों रूपए का दांव लगता है सात जुआ फड़ संचालक नाल के दम पर पूंजी पति बन रहें वही जुआ फड़ पर किस्मत आज मानें वाले जुआरी कंगाल होते जा रहे और पुलिस करें भी तो क्या करे बावन परी की दुकान चलाने वाले मास्टर माइंड प्रीतम अतुल गुडडा विपिन संजू सुभाष पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहें है या फिर कोई सेटिंग जरूर है तभी तो खुलेआम जुआ फड़ सज रहा।अनूपपुर ज़िले की आम जनता ने पुलिस अधीक्षक मांगी लाल सोलंकी से मांग कि है कि उक्त जुआ फड़ संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें जिससे कई घर तबाह और बरबाद होने से बच जाएं।

No comments:

Post a Comment