अनूपपुर- विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है एक ओर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम को हटाए जाने की मांग कि जा रही तो दूसरी ओर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल आडियो खूब धूम मचा रहा है जिसकी हम पुष्टि नही करते जिन लोगों ने उक्त वायरल आडियो को सुना है उन्ही लोगों ने बताया कि वायरल आडियो में आवाज सत्ता के नशे में चूर चाल चेहरे चरित्र व अनुशासन वाली भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा की है अब वायरल आडियो का सच क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन उक्त वायरल आडियो को मैंने भी सुना जिसमें नेता जी पप्पू से कह रहें है कि मेरे रेता चोर चेला चपाटियो की गाड़ी क्यो पकड़ रहें पप्पू का कहना है कि वह रेत ठेकेदार का कर्मचारी है इसलिए अवैध रेत परिवहन करती गाडिय़ों को पकड़ता है तो नेता जी कह रहे कि शिवलहरा घाट पोड़ी घाट सहित अन्य नदी नालो से रेता चोरी करने दो और अगर कोई पकड़ेगा तो गा--- में मारूगा चाहें कौनो सिंह हो साथ ही कलेक्टर से शिकायत करने की भी बात कही जा रही और खनिज अधिकारी राहुल सानडिल से पूछताछ करने की भी बात कही जा रही अब सवाल यह है कि एक तो रेता चोरी ऊपर से सीना जोरी मतलब रेता चोरी भी करवा रहें और कलेक्टर से शिकायत भी करेंगे नेता जी द्वारा कही बातें अनूपपुर कलेक्टर व खनिज अधिकारी को भी कटघरे में खड़ा कर रही है क्योकि बीते महीने कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल जी द्वारा रेत उत्खनन पर अक्टूबर माह तक पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया गया था जिसकी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर व खनिज विभाग को दी गई और नेता जी कह रहे कि कलेक्टर से शिकायत करेंगे अगर शिकायत करेंगे तो कलेक्टर साहब कार्यवाही किस पर करेंगे यह तो नेता जी ही जानें लेकिन यह आम जनता की समझ से परे है।आगें नेता जी यह भी कह रहे हैं कि टी आई त्रिपाठी की पोस्टिंग भी नेता जी ही कराएं है ज़िले में कहा कराएं है ये भी वही जानें इसका मतलब साफ है अवैध कारोबार करने के लिए भाजपा नेता अपनी सुविधा अनुसार अपने मन मुताबिक अधिकारी कर्मचारी की पोस्टिंग कराते है जिससे अवैध कारोबार करने में कोई परेशानी न हो इसीलिए नेता जी वायरल आडियो में कह रहे हैं कि जब मोही जरूरत पढ़थहे तो 500 गाड़ी रेता पोड़ी घाट से चोरी करवा लेथ हो कोऊ के औकात है रोक ले मोर चेला खुलेआम रेता चोरी करहि जेही जऊन करए का है कर ले उक्त वायरल आडियो में अवैध वसूली की भी बात कही जा रही इस तरह दबंगई भरे अंदाज में गुरू पप्पू का हड़काईन कि पप्पू के बोलती बंद होई गए।उक्त वायरल आडियो को सुनकर लगता है कि सही मायने में अगर कोई अवैध कारोबार कर रहा है तो वो है सत्ता धारी नेता जो अपने निजी स्वार्थ के लिए राजनैतिक पार्टियों का दामन थाम कर अपनी अवैध कारोबारी दुकान चलाते है और चमकदार कुर्ता पैजामा पहनकर राज नेता बनने का ढोंग करते हुए आम जनता को बेवकूफ बना रहें यह हमारे ज़िले की भोली भाली जनता को समझना होगा कि राजनैतिक पार्टियों से जुड़ा व कुर्ता पैजामा पहनने वाला हर व्यक्ति नेता नही हो सकता वह अवैध कारोबारी रेता चोर भी हो सकता है।
आप भी सुने नेता जी की वायरल हो रही रिकॉर्डिंग-
No comments:
Post a Comment