कोतमा- आमीन वारसी/बीते दिनों कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल लाल ने भले ही जिले के कलेक्टर व खनिज विभाग को शख्त निर्देश जारी किया है कि 3 महीने तक नदी नालो से रेत उत्खनन बंद करा दिया जाए रेत ठेकेदारों को आदेश जारी कर दे कि अभी रेत का उत्खनन व परिवहन न करें।लेकिन कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल जी का निर्देश बेअसर साबित हो रहा है आज भी रेत ठेकेदार सहित क्षेत्र के बदनाम अवैध उत्खनन कारोबारी मंत्री जी के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए सफेद पोश नेताओं के सरंक्षण एवं प्रशासनिक सांठ गांठ से नगर सहित आसपास क्षेत्रों की नदियों से रेत चोरी कराकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है।
पी एम आवास के नाम पर रेत चोरी
मंत्री जी ने सिर्फ पी एम आवास के लिए रेत उत्खनन पर अनुमति दी थी वो भी संबंधित अधिकारी की अनुशंसा पर जैसे ग्राम पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत सी ई ओ एवं नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका सी एम ओ की अनुमति होनी चाहिए उसके बाद ही पी एम आवास हेतु रेत उत्खनन परिवहन कराया जा सकता है।लेकिन बिना किसी अनुमति के कोतमा क्षेत्र के बदनाम रेता चोर अपने राजनैतिक आका की सह पर आधी रात से लेकर अल सुबह तक रेता चोरी करवा रहें है और खनिज विभाग गहरी निद्रा में है।
खनिज विभाग की जिम्मेदारी निभा रही पुलिस
1 सितंबर की दरमियानी रात कोतमा एस डी ओ पी एच एन प्रसाद ने केवई नदी चंगेरी घाट के आम रास्ते पर 2 टैक्टर रेत चोरी करके आ रहा था जिसे मौके पर रोककर जांच पड़ताल की गई तो कोई भी दस्तावेज नही मिलें उक्त टैक्टर 2 घन से मी अवैध रेत से भरा जप्त कर कोतमा थाने ला लाकर खड़ा किया गया।कोतमा एस डी ओ पी ने बताया कि 2 टैक्टर 2 घन से मी अवैध रेत से भरा पकड़ा गया है जिसमें एक टैक्टर क्रमाक एम पी 65 एए 0343 चालक कोमल बैगा निवासी फिल्टर टोला मालिक लहसुई निवासी इरफान का एवं एक टैक्टर अज्ञात हालत में पाया गया है जिस पर खनिज अधिनियम 181/146/196/ 39/192 सहित 379 की धारा लगाई गई है लेकिन जप्त टैक्टर वाहन मालिक के विरुद्ध नए नियम अनुसार धारा 379 की कार्यवाही नही की गई अबकी बार भी बेचारा दो सौ रुपये प्रति दिन कमाने वाला गरीब टैक्टर ड्राईवर ही बली का बकरा बना वही दूसरी ओर अज्ञात टैक्टर ड्राईवर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा लेकिन टैक्टर जप्त कर लिया गया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस जप्त अज्ञात टैक्टर स्वराज नीले रंग का जिसके चेसिस नंबर से रेता चोर टैक्टर वाहन मालिक का पता लगा पाएगी कि नही।
No comments:
Post a Comment