Wednesday, August 26, 2020

चोरी गए शटर गेट सहित आरोपी गिरफ्तार


कोतमा- आमीन वारसी/थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को बधाई जिन्होने चंद दिनों में ही केवई फिल्टर प्लानट से चोरी गए शटर गेट सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 21अगस्त की दरमियानी रात अंज्ञात चोरों ने शासकीय संपत्ति केवई नदी फिल्टर प्लानट से 8 नग लोहे का शटर गेट चोरी कर ले गए थे।जिस पर फरियादी हीरा चंद तिवारी उर्फ सुनील पिता सीता राम तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुला चौकी खैरहा जिला शहडोल ने रिपोर्ट कर बताया कि मै चन्दा निर्माण प्राईवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट इंचार्ज के पद पर कार्य करता हूँ।इस कंपनी का काम नगर पालिका परिषद कोतमा के फिल्टर प्लानट स्टाप डेम की देख रेख व पानी सप्लाई करने का है स्टाप डेम में पानी रोकने के लिए शटर गेट रखा हुआ था।जिसे 21 अगस्त की दरमियानी रात दिवाल  तोड़कर 8 नग लोहे का शटर गेट कुल कीमत 2 लाख 72 हजार चोरी कर ले गए थें।जिस पर थाना प्रभारी आर के बैस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई तो आरोपी नरेन्द्र बसोर बलवंत बसोर ज्ञान बसोर चंदेल बसोर उजीत थैकार ममता प्रसाद के कब्जे से चोरी गए 8 नग लोहे का शटर गेट सहित परिवहन में उपयोग की गई पीकप वाहन जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।उक्त चोरी गए माल व आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतमा निरीक्षक आर के बैस उप निरीक्षक विपुल शुक्ला आरंक्षक डी एल सिंह कृपाल सिंह शिवकुमार व महिला आरक्षक पिंकी दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment