कोतमा- आमीन वारसी/नगर की युवा शक्ति ने सिर्फ नगर की बदहाल सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे को पाटने का काम नही किया बल्कि नगर पालिका की कार्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है जो काम नगर पालिका को करना चाहिए वो काम मजबूर होकर युवाओं को करना पड़ रहा।सवाल यह है कि नगर की आम जनता नगर पालिका में अपना जनप्रतिनिधि चुनकर क्यो भेजती है इसलिए कि वह चुना हुआ निर्वाचित जनप्रतिनिधि कम से कम बिजली पानी सड़क एवं साफ सफाई जैसी मूल भूत सुविधा आसानी से मुहैया कराएगा और नगर पालिका में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मनमानी न कर सकें समय पर नगरवासियों को उचित सुविधा मिल सकें लेकिन आम जनता की सोच से बिल्कुल विपरीत कार्य हो रहा नगर की आम जनता को नगर पालिका द्वारा मिलने वाली उक्त मूल भूत सुविधा भी नही मिल पा रही नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है नगर की सड़कें बदहाल नाली जाम है तो कही नाली व सेपटीटैक का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा तो कही नाली टूटी-फूटी है स्लेप नही लगा है बिजली के खंबे पर कही स्टीट लाईट जल रही तो कही बंद पड़ी है साफ़ सफाई पर भी विशेष ध्यान नही दिया जा रहा है।नगर की स्थितियां ऐसी है कि नगर पालिका में चुनें हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने और न होने का कोई मतलब ही नही है नगर की सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है जिससे आए दिन कोई न कोई घटना घटित हो जाती जिसे समय रहते मरम्मत कर देनी चाहिए लेकिन नगर पालिका का द्वारा कोई पहल नही की जा रही थी तो नगर की युवा शक्ति ने ही नगर के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते केशवाही रोड पर बड़े बड़े गड्डे को ईट पत्थर मिट्टी मुरूम से पाटकर अपना फर्ज निभा दिया इस कार्य में युवा शक्ति संगठन के प्रदीप उपाध्यक्ष राज कमल तिवारी नीलेन्द्र तिवारी भीम सेन यादव रवि सोनी अजय वर्मा किशन सोनी विजय पान्डे तालकेश्वर प्रजापति सहित अन्य युवा साथी शामिल रहें।
No comments:
Post a Comment