Saturday, August 22, 2020

नगर में फिर बढ़ता जा रहा कबाड़ चोरों का आतंक


कोतमा-  आमीन वारसी/इन दिनों नगर में फिर से  लोहा कबाड़ चोरों का आतंक बढ़ गया है पहले यह लोहा चोर जमुना कोतमा क्षेत्र की कोयला खदानों को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब नगर व आसपास क्षेत्रों के निर्माणाधीन मकानों में लगने वाली लोहे की छड़ राड़ एवं  शासकीय विद्यालयों में लगें खिड़की दरवाजे चोरी करने से नही चूक रहें है जिसकी दर्जन भर शिकायत थाने में की गई है।बीते दिनों केशवाही रोड स्थित एम पी ई बी सब स्टेशन में लूटपाट करने वाले एवं अन्य जगह पर कबाड़ चोरी करने वाले चोरों के विरुद्ध थाना प्रभारी आर के बैस द्वारा कार्यवाही की गई थी।जिससे कुछ दिनों तक नगर में शांति थी लेकिन जैसे ही उक्त आरोपी जमानत पर छूटकर आए तो पुनः चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिए और वार्ड नं 7 बनिया टोला निवासी मो जाबिर ने थाने में शिकायत कि 5 कुनटल लोहे की छड़ जो मेरे निर्माणाधीन मकान पर रखी थी जिसे देर रात लोहा चोर चोरी कर ले गए। शिकायत पर कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस ने तत्काल बदनाम लोहा कबाड़ चोरों को गिरफ्तार करवाया और पूछताछ करने पर लोहा चोरों ने यह कबूल किया कि शिकायत कर्ता मो जाबिर के घर से लोहे की छड़ चोरी किए थे।लेकिन अचानक कोतमा थाने के हमारे 8 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई जिससे थाने को सील करना पड़ा और उक्त आरोपियों को छोड़ना पड़ा।कही ऐसा तो नहीं कि इन्ही लोहा चोरों द्वारा लहसुई केवई फिल्टर प्लानट से 8 नग लोहे का गेट भी  चोरी किया गया हो।कोतमा पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है फिलहाल कोतमा नगर पालिका द्वारा उक्त चोरी की लिखित शिकायत कर दी गई है।

इनका कहना: नगर पालिका द्वारा शिकायत की गई है संदेहियो को पकड़कर पूछताछ कर कार्यवाही  करेंगे।
आर के बैस 
थाना प्रभारी कोतमा

No comments:

Post a Comment