Friday, August 21, 2020

सदी के महानायक की प्रथम पुण्यतिथि पर सत सत नमन

कोतमा- आमीन वारसी/ इस सदी के महानायक हम सबके चहेते नगर का चहुमुखी विकास करने वाले  विकास पुरुष नेता यशस्वी नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी कि प्रथम पुण्यतिथि पर नगरवासियों ने नम आँखों से श्रदाँजलि अर्पित की। 21 अगस्त 2019 कोतमा नगर वासियों के लिए काला दिन साबित हुआ था क्योकि इस दिन नगर वासियों ने अपने विकास पुरुष नेता को खो दिया 21 अगस्त 2019 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी का निधन हो गया था जिसकी जानकारी लगते ही पूरे कोतमा क्षेत्र में मातम छा गया सभी यह सुनकर हैरान रह गए कि यह क्या और कैसे हो गया पूरे नगर में सन्नाटा पसरा रहा किसी को यकीन ही नही हो रहा था।यह दृश्य देखकर शायद ईश्वर भी रो पड़े होंगे कोतमा नगर के इतिहास में पहली बार किसी अंतिम संस्कार में इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए होंगे जैसे ही स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी के निधन की खबर लगती गई वैसे वैसे लोग उनके अंतिम दर्शन व अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते गए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे ऐसी अंतिम यात्रा नगर के इतिहास में कभी भी नही देखी गई जो स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी के अंतिम यात्रा में देखी गई क्योकि वह गरीबों के लिए मसीहा थे बिना भेद भाव के सबकी मदद व न्याय के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं थें अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरे नगर का चहुमुखी विकास किया एक एक गली मोहल्ले में खुद जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समस्याओं का निराकरण करना उनकी आदत थी आप यह कह सकते हैं कि उनके दरबार से कोई खाली हाथ वापस नही गया इसीलिए उन्हें विकास पुरुष महानायक कहा जाता है।आज स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार की ओर से कोतमा न्यायालय परिसर में 150/150 लीटर का वाटर कूलर लगाया गया एवं कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया साथ ही रूप कला स्टूडियो परिवार की ओर से कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक वाटर कूलर 150/150 लीटर का  श्रदाँजलि स्वरूप अर्पित की गई।

No comments:

Post a Comment