Saturday, August 8, 2020

मंत्री जी का निर्देश स्वागत योग्य अवैध कारोबारियो की दुकान हुई बंद

 अनूपपुर- आमीन वारसी/ बीते दिनों हुए वायरल वीडियो के सच ने अवैध कारोबार करने वालों की पोल खोल कर रख दी है अनूपपुर जिले व संभाग सहित कोतमा केवई नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे तमाम अवैध कारोबारी इन दिनों तेज तर्रार अनुभवी मंत्री बिसाहूलाल जी के चुंगल में फस चुके है क्योकि उक्त वायरल वीडियो मंत्री जी तक पहोच गया फिर क्या था मंत्री जी ने संभाग के  तीनों ज़िले के कलेक्टर उमरिया शहडोल अनूपपुर को एक निर्देश जारी कर दिया साथ ही सभी खनिज अधिकारियों को भी यह निर्देश दिया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध कारोबारियो पर सख्ती से कार्यवाही करें।मंत्री जी के निर्देश का पालन करते हुए कलेक्टर एवं खनिज अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया और शुरुआत कोतमा तहसील अंतर्गत डोगरिया कला एवं पैरीचुआ में वर्षों से संचालित अवैध पत्थर खदान निरस्त व क्रेशर सीज करते हुए मंत्री के निर्देश का पालन किया।बताया जाता है कि ग्राम पैरीचुआ में संचालित पत्थर खदान व क्रेशर मेसर्स सिटी इंटरप्राइजेज श्वेता गोयनका पति मनीष गोयनका (नानू) की है यह भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक है जो लगातार अपनी आर्थिक स्थिति  सुधारते हुए भारतीय जनता पार्टी की आर्थिक स्थिति बिगाड़ने में लगें हुए है सिर्फ अपने निजी स्वार्थ के लिए भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं।बीते दिनों वायरल वीडियो में भी सत्ता के नशे में चूर होकर आधी रात शिक्षक दीपक तिवारी और मनीष गोयनका (नानू) अवैध रेत से लदे टैक्टर को छुड़ाते हुए यह कहते नज़र आए कि हा हम अवैध कारोबारी है जो करते बनें कर लो।यह अंहकार भरें शब्द से यह प्रतीत होता है कि अवैध खनन माफियाओ के हौसले कितने बुलंद है निश्चित ही सत्ता पंक्ष के किसी नेता का संरक्षण प्राप्त होगा वरना इस तरह खुलेआम अवैध रेत पत्थर का उत्खनन व परिवहन नही किया जा सकता।
लेकिन बिसाहूलाल मंत्री है कुछ दूजे किस्म के 
हालात को मद्देनजर रखते हुए बिसाहूलाल ने दल जरूर बदल लिया लेकिन तेवर बिल्कुल भी नही बदले पूर्व की तरह आज भी न्याय पसंद व्यक्ति है इस तरह का अंहकार उन्हे बिल्कुल भी पसंद नही चाहें फिर उन्ही के पार्टी का नेता व कार्यकर्ता क्यो न हो बस फिर क्या था मंत्री जी को यह अहंकारी रवैया अच्छा नही लगा इसलिए कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए।भले ही अवैध कारोबारियो में मंत्री जी के प्रति नाराजगी है लेकिन अवैध कारोबारियो के विरुद्ध ज़ारी निर्देश का संभाग की आम जनता स्वागत करती है।

No comments:

Post a Comment