कोतमा-आमीन वारसी/वैसे तो राजनैतिक सरंक्षण होने के कारण क्षेत्र में कई अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा जैसे अवैध रूप से रेता बोल्डर पत्थर मिट्टी मुरूम उत्खनन व परिवहन करना अवैध शराब की बिक्री पशु तस्करी गाजा तस्करी सट्टा पर्ची क्रिकेट सट्टा जुआ यह तमाम अवैध कारोबार राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त होने के कारण आसानी से फलफूल रहें है।और संबंधित विभाग व पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है क्योकि जैसे ही पुलिस कार्यवाही करने व अवैध कारोबारियो पर नकेल कसने की कोशिश करती है कोई न कोई राजनैतिक दलाल दलाली करते हुए पुलिस पर राजनैतिक दबाव बनाना शुरू कर देता है जिससे पुलिस एवं संबंधित विभाग की कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली जाती है और अवैध कारोबारियो के हौसले बुलंद होते जाते है। कोतमा क्षेत्र में तो पहले से ही दो तीन कबाड़ दुकान आबाद है लेकिन इन दिनों वार्ड नं 7 शिशु भारती स्कूल के पास एक और कबाड़ दुकान संचालित कर दी गई है बताया जाता है कि उक्त कबाड़ दुकान संचालक पर सत्ता पंक्ष के कुछ राजनैतिक दलाल मेहरबान है और इस मेहरबानी की कुछ खास वजह नही है सिर्फ राजनैतिक दलालों को उनकी दलाली कबाड़ दुकान संचालक द्वारा समय-समय पर देनी होगी और इसके एवज में सफेद पोश पुलिस कार्यवाही न होने की पूरी गारंटी ले लेते है।फिर क्या अवैध कारोबारी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। और पुलिस राजनैतिक कार्यवाही के डर से अवैध कारोबारियो के विरुद्ध कार्यवाही नही कर पा रही और दूसरी ओर कोतमा क्षेत्र के कबाड़ चोरों द्वारा बंद पड़ी कोयला खदानों सहित चालू खदान में देर रात कबाड़ चोर रात्रि गस्त कर रही पुलिस एवं कालरी के चौकीदारो को चकमा देकर या फिर चौकीदारो से मारपीट कर कालरी से लाखों रूपए का लोहा तांबा पीतल एलमुनियम कापर तार चोरी कर कबाड़ दुकान में बिक्री करते हैं।नगर के लोगों ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग कि है कि कबाड़ दुकान संचालक व कबाड़ चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment