Wednesday, April 15, 2020

लाक डाउन में कबाड़ चोरों की बल्ले बल्ले खुल रही कबाड़ दुकान

कोतमा/आमीन वारसी पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा जिसे लेकर प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण से देश वासियों को बचाने के लिए पूरे देश में लगभग एक माह से लाक डाउन कर रखा है जिससे सभी अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें और कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी अन्य देशों की तरह हमारे भारत देश में न फैले।प्रधान मंत्री मोदी जी की घरों पर रहनें की अपील को सभी ने माना और पुलिस प्रशासन स्वास्थ विभाग एवं राजस्व विभाग सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रह रहें है।क्योकि लाक डाउन का पालन कराने में पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद दिखाई पड़ रहा।वही अनूपपुर कलेक्टर के निर्देश पर अन्य विभाग भी सशक्त नज़र आ रहा साथ ही लाक डाउन का पालन करने में जनता का सहयोग भी सराहनीय है।

कबाड़ चोर उड़ा रहें लाक डाउन की धज्जियां-

नगर के कुछ बदनाम कबाड़ चोर लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए पुलिस से नज़र बचाकर प्रति दिन रात को कलमुड़ी के जंगल से होते हुए जमुना- कोतमा क्षेत्र की एस ई सी एल 9-10 नारायण इकलाइन अंडर ग्राउंड कोयला खदानों से लोहा तांबा कापर तार अन्य सामग्री चोरी करने निकल पड़ते है और देर रात लोहा तांबा चोरी कर जंगल में ही सुरक्षित रखकर वापस आ जातें है।फिर सुबह इन कबाड़ चोरों का सरगना बदनाम कबाड़ी द्वारा इन्ही कबाड़ चोरों की मदद से अपने चार पहिया वाहन से उक्त चोरी के कबाड़ को अपने ठीहे तक ले जाया जाता है।यह कोई पहली बार नहीं हो रहा लाक डाउन से पहले भी कबाड़ चोरों का कार्य बदस्तूर जारी है।अगर कोतमा एवं भालूमाडा पुलिस इन कबाड़ चोरों को पकड़ना चाहती है तो देर रात कलमुड़ी जंगल के दो चार फेरे लगा ले तो निश्चित ही कामयाबी हासिल होगी साथ ही बदनाम कबाड़ क्रेता विक्रेता पर भी नज़र रखें आखिर लाक डाउन की स्थिति में कबाड़ दुकान कैसे  आबाद है।जानकारों का कहना है कि इन दिनों कबाड़ चोरी का खेल रात 11 बजे से शुरू होता है और अल सुबह ही समाप्त हो जाता है।

इनका कहना: आपसे जानकारी मिली है गस्त बढ़ाई जाएगी उक्त कबाड़ चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे।

आर के बैस
थाना प्रभारी कोतमा

No comments:

Post a Comment