Sunday, February 16, 2020

निन्दर पा जी ने लगाई पहली हाजरी


कोतमा/आमीन वारसी- मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कव्वाल नरेन्द्र पाल सिंह निन्दर पा जी ने 15 फरवरी 2020 को अपनी टीम के साथ कोतमा के वार्ड नं 9 कल्याणपुर वारिस नगर स्थित हज़रत बाबा रफ़अत अली शाह वारसी की दरगाह शरीफ़ में उनके जन्म दिवस के अवसर पर शानदार कव्वाली की प्रस्तुति दी नरेन्द्र पाल सिंह निन्दर पा जी ने मन कुनतो मौला,पुकारो मेरे वारिस को पुकारो, तेरी रहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,हुसैन जीत गए,जैसे एक से बढ़कर एक  क़लाम पेश किया।बता दे कि पीरो मुर्शिद हज़रत बाबा रफ़अत अली शाह वारसी की दरगाह शरीफ़ 5 अक्टूबर 2019 वार्ड नं 9 कल्याणपुर कोतमा स्थित बनाई गई है।और बाबा सरकार के जन्म दिवस के अवसर पर पहली बार कव्वाली का कार्यक्रम वारसी कमेटी द्वारा रखा गया था जिसमें पहली हाजरी के रूप में नरेन्द्र पाल सिंह निन्दर पा जी ने अपनी हाजरी लगाई।नरेन्द्र पाल सिंह निन्दर कोई और नही अपने ही क्षेत्र जमुना कालरी रहने वाले है जिन्होने संगीत की दुनिया में बहोत ही कम समय में फिल्मी गीत जगराता का कार्यक्रम करते रहें फिर सूफ़ी अंदाज में कई गीत गाए और आज ऐसा मकाम पा लिया जो दरगाह शरीफ़ में अपनी हाजरी लगा रहें है।यह बहोत बड़ी बात है।और यह हमारे जमुना कोतमा क्षेत्र के लिए भी बड़े गर्व की बात है।कि एक अच्छे कव्वाल ने जन्म लिया साथ ही धन्य है वो माता पिता जिन्होने नरेन्द्र पाल सिंह जैसे कव्वाल को जन्म दिया।

No comments:

Post a Comment