कोतमा/आमीन वारसी- जैसा कि आदत न अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की प्रदेश व्यापी मुहिम मध्यप्रदेश शासन द्वारा एवं मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया के निर्देश पर चलाई जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में शहडोल ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आग्नेयास्त्रा कारोबारियो के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं अभियान को मद्देनजर रखते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस कोतमा के मार्गदर्शन व कोतमा थाना पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता दिखाते हुए आदत न अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य से मुखबिर तैनात किए गए थे।इसी कड़ी में दिनांक 17-10-19 को रात्रि में कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि थाना कोतमा अंतर्गत पुराने लूट डकैती के मामले में फरार आरोपी दारा उर्फ अखिल पटेल अन्य चार अपराधियों के साथ जायलो वाहन यूपी 73 एफ 1619 उत्तरप्रदेश से आकर कोतमा भालूमाडा क्षेत्र में दो दिन से लूट डकैती की तफरी में लगें हुए है और आज कोतमा नगर के किसी बड़े व्यवसायी के घर दुकान में डकैती डालने की योजना बनाकर कलमुडी के जंगल में एकत्रित होकर जायलो वाहन झाडियों में छिपाकर खड़ी किए है और पाँच लोग एक साथ बैठकर दारू मुर्गा खा पी रहें है तथा सभी अशस्त्र शस्त्र से लैस है।इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किया गया तथा कोतमा पुलिस द्वारा तत्परता एवं सक्रियता से दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया जो पूछने पर अपना नाम पता (1) दारा उर्फ अखिल पटेल पिता नंदलाल सिंह 30 साल विकास नगर कोतमा (2) रावेन्द्र पिता जितेन्द्र 28 साल निवासी धवासी जिला फतेहपुर यूपी (3) मो इकरार पिता मो शरीफ़ 27 साल निवासी हकीमपुर फतेहपुर यूपी (4) अरविंद सिंह पिता प्रह्लाद सिंह 30 साल निवासी देवरार जिला फतेहपुर यूपी बताया।
नेता पुत्र आकिब फिर हुआ फ़रार- लूट डकैती की योजना बना रहा 5 वा आरोपी नगर वासियों के लिए बहोत ही अहम है जिसका नाम आकिब है जो रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बार फिर से फ़रार हो गया मास्टर माइंड आरोपी आकिब इसलिए अहम कि यह मुस्लिम समाज का ठेकेदार कांग्रेस नेता अब्दुल रशीद छेददी का पुत्र है जिसने बीते दिनों लगातार कोतमा भालूमाडा क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया और अब नगर में चोरी लूट डकैती जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देने के फिराक में था अच्छा है बाप नेता और बेटा चोर। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से तीन देशी कट्टा 315 बोर 8 नग कारतूस 1 तलवार 1 जायलो वाहन 6 नग मोबाइल सेट तथा नगदी रकम 1500 रूपए तथा मकान दुकान का दरवाजा तोड़ने वाला उपकरण जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्र 410/19 धारा 399,402 ता हि एवं 25-27 आर्म एक्ट पंजीबंध कर विवेचना की जा रही है।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका* कोतमा थाने में जब से उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी व सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे पदस्थ हुए है यकीनन एक बाद एक आदत न फ़रार अपराधियों को पकड़ लिया गया है साथ ही कई चोरियो के भी खुलासे हो रहें है उक्त आरोपियों को पकड़ने में भी उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी विवेक द्विवेदी सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे रहीं हैं साथ ही उप निरीक्षक श्याम लाल मरावी सहायक उप निरीक्षक पटेल गोविंद प्रजापति विपुल शुक्ला प्रधान आरक्षंक दादूलाल कमलेश मरावी रवि करण दुबे आरंक्षक सपन सिंह शिव कुमार मौर्या संजय शाह कृपाल सिंह अजय शर्मा कृष्ण कुमार तिवारी राज कुमार का सहयोग रहा है।आरोपियों को घटना से पूर्व सतर्कता के कारण पकड़ा गया अन्यथा बड़ी वारदात घटित कर देते।
No comments:
Post a Comment