Thursday, October 17, 2019

लहसुई गाँव बनता जा रहा अपराधियों का गढ़


अनूपपुर- कोतमा थाना अंतर्गत लहसुई गाँव धीरे-धीरे अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा रेता चोरी व कोयला चोरी के मामले में हमेशा लहसुई गाँव सुर्खिया बटोरता रहा है बीते दिनों चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी मंजा आकिब सैफ़ अली भी लहसुई गाँव के ही निवासी थे जिनके द्वारा लगातार चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया जिससे क्षेत्र की माता बहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था स्थानीय लोगों व पुलिस सक्रियता से 4 आरोपी पकड़े गए थे अभी भी चैन स्नेचिंग का मास्टर माइंड आरोपी कांग्रेस नेता अब्दुल रशीद छेददी का पुत्र आकिब फ़रार चल रहा है।उक्त चोरी के मामले को पुलिस पूरी तरह सुलझा ही नही पाई थी कि लहसुई गाँव के रेत माफियाओ द्वारा चंगेरी गाँव के गरीब आदिवासियों के साथ मारपीट का मामला सामने आ गया। वैसे ग्राम पंचायत चंगेरी अवैध रेत  उत्खनन का गढ़ माना जाता है क्योकि चंगेरी गाँव जीवन दायिनी केवई नदी एवं लहसुई गाँव से  लगा हुआ है इसी का फायदा उठाते हुए चंगेरी घाट से लहसुई गाँव के रेत माफिया दिन रात रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते है जिससे चंगेरी गाँव के ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रात दिन अवैध रेत से भरा टैक्टर ट्रक सहित अन्य भारी वाहन गाँव के अंदर से होकर गुजरते है भारी वाहन बेखौफ़ दौड़ रहे है जिससे गाँव की सड़क चंद दिनों में ही उखड़ रही है साथ ही कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है।जिस ओर प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है।जो अब मारपीट में दबदील हो चुका है।

*रेत माफिया ग्रामीणों से कर रहे हैं मारपीट- बीते दिनों 12 अक्टूबर को लहसुई गाँव के रेत माफिया राजा ख़ान,वकील खान, पिता आशिक खान,रियाज खान,सददाम,पिता अब्दुल खान,सोनू,पिता मोबिन खान,अनवर,पिता आशिक खान,अमजद खान,पिता मुन्ना खान,अनवर,आशिक,सभी निवासी लहसुई गाँव के द्वारा  चंगेरी गाँव के निवासी गरीब हरिजन आदिवासी राजेंद्र खटिक एवं भजन सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की गई पीड़ित राजेन्द्र खटिक भजन सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे रेत से भरा एक टैक्टर गाँव में बीच सड़क पर खड़ा था जिससे आने जाने वाले राहगीरों को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था हम लोगों के द्वारा सिर्फ टैक्टर साइड में खड़ा करने की बात कही गई तो टैक्टर मालिक वक़ील ख़ान टैक्टर से उतरकर गाली गलौज करने लगा फिर फोन करके लहसुई गाँव से अपने भाई परिवार के लोगों बुला लिया सभी हाथ में लाठी डंडा तलवार रखें हुए थे और हमारे घर जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगें गाँव वालों के बीच बचाव करने पर हम अपनी जान बचाकर भाग गए अन्यथा हमारी जान जा सकती थी।मारपीट की लिखित शिकायत थाना कोतमा  अजाक थाना अनूपपुर व चंगेरी घाट से अवैध रेत उत्खनन करने की शिकायत कोतमा एस डी एम तहसील कार्यालय में की गई है।अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करता है या गाँधी जी के फेरे में पीड़ित गरीब हरिजन  आदिवासियों की आवाज दबकर रह जाएगी।

इनका कहना: मै पेशी गया था लौट रहा हूँ कार्यालय पहोचकर जानकारी लेकर बताता हूँ मामले की जांच कराई जाएगी जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध  कार्यवाही की जाएगी।

एच एन प्रसाद
एस डी ओ पी कोतमा।

 मुझे उक्त मामले की जानकारी नही है मै सागर ट्रेनिंग में गया था अभी लौट रहा हूँ थाने पहोचकर जानकारी लेकर आपकों बताता हूँ।

अजाक थाना प्रभारी अनूपपुर

No comments:

Post a Comment