Wednesday, October 16, 2019

पाँचवे दिन भी भूखे पेट घर वापस लौटे नौनिहाल,जिम्मेदार मौन




कोतमा/आमीन वारसी- मध्यप्रदेश शासन द्वारा एम डी एम मध्याह्न भोजन योजना लागू की गई थी जिससे शासकीय  विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को विद्यालय में ही दोपहर में भोजन उपलब्ध कराया जा सकें साथ ही शिक्षा का स्तर और बढ़ सकें जिसके लिए शासन द्वारा स्व-सहायता समूह का गठन किया गया और स्व-सहायता समूह को मध्याह्न भोजन परोसने की जिम्मेदारी सौंपी गई शासन द्वारा स्व-सहायता समूह संचालक के खाते में भोजन परोसने के एवज में राशि दी जाती है लेकिन उक्त राशि का समूह संचालक और विद्यालय के प्रधान अध्यापकों की मिली भगत से जमकर दुरूपयोग किया जाता है जिसका नज़ारा कल्याणपुर प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में देखा जा सकता है जहाँ लगातार 5 दिनों से मध्याह्न भोजन कार्य ढंप पड़ा है सरस्वती स्व-सहायता  समूह संचालक खुर्शीदा बानों एवं विद्यालय के प्रधान अध्यापक सोहन पाव का कहना है कि चांवल न होने के कारण मध्याह्न भोजन नही बन पा रहा है। जबकि मंगलवार 15 अक्टूबर को  समूह संचालक द्वारा 50 किलो चावल उचित मूल्य शासकीय राशन दुकान सेल्समेन लल्लू महराज से एम डी एम के नाम पर ले लिया गया लेकिन फिर भी बुधवार 16 अक्टूबर को भी विद्यालय में मध्याह्न भोजन नही बनाया गया सवाल यह है कि आखिर राशन दुकान से उठाया गया 50 किलो चावल गया कहा यह जिम्मेदार अधिकारियों के लिए एक सोचनिए प्रश्न है। कि जब समूह संचालक ने चांवल उठा लिया तो फिर भोजन क्यो नही बनवाया।


प्रधान अध्यापक भी जिम्मेदार-

 स्कूलों के प्रधान अध्यापकों की लापरवाही से छात्र छात्राओं को शासन द्वारा चलाई जा रही शिक्षा समबन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा जिसके जिम्मेदार कही न कही प्रधान अध्यापक भी है क्योकि मध्याह्न भोजन कार्य विद्यालय के प्रधान अध्यापकों की देख रेख में किया जाता है कि स्व-सहायता समूह द्वारा मीनू अनुसार भोजन परोसा जा रहा या नही कितने बच्चो का  भोजन प्रति दिन बनाया जाता है लेकिन इन सब बातों से प्रधान अध्यापक का कोई लेना-देना नही होता चाहे समूह संचालक छात्र छात्राओं को कुछ भी परोसते रहें।

इनका कहना:

मै अभी जानकारी लेता हूँ कि जब चांवल प्राप्त हो गया है तो फिर छात्र-छात्राओं को  भोजन क्यो नही दिया गया।

सरोधन सिंह
जिला पंचायत
सी ई ओ अनूपपुर 

बी आर सी के कहने पर मंगलवार 15 अक्टूबर दोपहर लगभग 3 बजे समूह संचालक खुर्शीदा बानों का लड़का एम डी एम चांवल 50 किलों मुझसे लेकर गया है।

लल्लू महराज
शासकीय राशन दुकान सेल्समेन

No comments:

Post a Comment