कोतमा/आमीन वारसी- कोतमा में क्षेत्रीय स्वजातीय स्वर्ण कार समाज द्वारा अजमीढ देव जी का कार्य कर्रम अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में मोहनी धमेर्न्द्र वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री अंगा सोनी जी उपस्थित थे। और कई शहर से स्वर्ण कार समाज के लोग भी उपस्थित हुए थे।
अजमीढ देव जी की जयंती में हजारों की संख्या में सवर्ण कार बंधु उपस्थित हुए ।और अजमीढ देव जी की पूजा की गई उसके बाद अजमीढ देव जी का रथ निकाला गया और पूरे शहर में जुलूस निकाला उसमें सभी सवर्ण कार बंधु,, महिलाएं तथा बच्चे भी उपस्थित थे ।और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था तथा वृद्धजन सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया प्रतिभा शाली बालक और बालिका का भी सम्मान किया गया ।उसी में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कोतमा में हर वर्ष आयोजित किया जाता है ।जिसमें समस्त स्वर्ण कार समाज के समिति के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में तथा अथक प्रयास से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
अजमीढ देव जी की जयंती में हजारों की संख्या में सवर्ण कार बंधु उपस्थित हुए ।और अजमीढ देव जी की पूजा की गई उसके बाद अजमीढ देव जी का रथ निकाला गया और पूरे शहर में जुलूस निकाला उसमें सभी सवर्ण कार बंधु,, महिलाएं तथा बच्चे भी उपस्थित थे ।और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था तथा वृद्धजन सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया प्रतिभा शाली बालक और बालिका का भी सम्मान किया गया ।उसी में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कोतमा में हर वर्ष आयोजित किया जाता है ।जिसमें समस्त स्वर्ण कार समाज के समिति के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में तथा अथक प्रयास से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
No comments:
Post a Comment