Tuesday, September 17, 2019

सब स्टेशन में लूटपाट करने वाला एक और आरोपी चोरी गए समान सहित गिरफ्तार


कोतमा/अमीन वारसी- केशवाही रोड स्थित 132 केवी उप केन्द्र में 8 जुलाई की दरमियानी रात लगभग एक बजे 9 नकाबपोश अपराधियों ने धाबा बोल दिया था और सब स्टेशन में आन डियूटी कर्मचारियों को बंधक बनाकर जमकर उत्पात मचाया था जातें समय उक्त आरोपी विद्युत उपकरणों को भी लूटकर ले गए थे साथ मौजूद कर्मचारियों का पैसा मोबाइल पर्स  अंगूठी वगैरह भी नही छोड़ा सब ले उड़े थे। लूटपाट की घटना के तुरंत बाद ही विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटर अशोक कुमार साहू राम गोपाल वर्मा व सुरक्षा सैनिक हीरालाल सिंह द्वारा सूचना सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव को दी गई।9 जुलाई की सुबह कोतमा थाने में उक्त घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर अपराध क्रम 283/19 धारा 457,380,382,आई पी सी तहत मामला पंजीबंध किया गया था और कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस के निर्देशन पर सहायक  उप निरीक्षक अरविंद दुबे द्वारा उक्त आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई तो चंद दिनों में ही 3 आरोपियों को चोरी गए समान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया उक्त आरोपियों ने ही बताया था  कि विद्युत सब स्टेशन में लूटपाट की वारदात को 9 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिसमें से अब तक 7 आरोपियों को सहा उप निरीक्षक अरविंद दुबे द्वारा  गिरफ्तार किया जा चुका है शेष  दो अब भी फरार चल रहें है। उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपी मुकेश यादव पिता बबलू यादव   निवासी वार्ड नं 9 कलमुड़ी को 17 सितम्बर की सुबह घर से चोरी गए समान के साथ  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही एक अन्य मामले के आरोपी संजय सोनी पिता फूल चंद सोनी उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं 1 कोतमा को 17 सितम्बर की सुबह 10 बजे मोहल्ले में तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था जिस पर सहा उप निरीक्षक अरविंद दुबे द्वारा 25 बी आर एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।जो काफी सराहनीय है

No comments:

Post a Comment