कोतमा/आमीन वारसी- मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील ईकाई कोतमा जिला ईकाई अनूपपुर के अध्यक्ष पद हेतु लोक तंत्रिक तरीके से निर्वाचन स्थान शांति होटल कोतमा में दिनांक 15-9-2019 को तहसील के सभी पटवारी गणों की उपस्थित में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें पटवारी महेश अहिरवार को पटवारी संघ तहसील ईकाई कोतमा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया पटवारी राजीव द्विवेदी द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु पूर्व तैयारी अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया तथा जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी द्वारा जैतहरी तहसील के वरिष्ठ पटवारी डमरू प्रसाद पटेल को चुनाव अधिकारी व अरविंद पाठक व मिश्रा जी को सहायक के रूप में उक्त निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुबह 10 से 12 बजे के बीच फार्म भरने की समय सीमा तय की गई थी जिसमें कुल एक फार्म पटवारी महेश अहिरवार द्वारा प्रस्तुत किया गया चुनाव अधिकारी द्वारा फार्म परीक्षण के उपरांत अन्य फार्म नही पाए जाने पर पटवारी महेश अहिरवार को निरविरोध विजयी घोषित कर दिया गया।उक्त निर्वाचन में राजीव सिंह परिहार शिव कुमार पटेल राजीव द्विवेदी राम चौधरी राम सिंह श्रीमती संजू सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थित में संपन्न हुआ।सभी साथियों ने महेश अहिरवार को पटवारी संघ तहसील ईकाई कोतमा का अध्यक्ष चुनें जानें पर शुभकामनाएँ दी।
Sunday, September 15, 2019
पटवारी संघ के अध्यक्ष चुनें गए अहिरवार
कोतमा/आमीन वारसी- मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील ईकाई कोतमा जिला ईकाई अनूपपुर के अध्यक्ष पद हेतु लोक तंत्रिक तरीके से निर्वाचन स्थान शांति होटल कोतमा में दिनांक 15-9-2019 को तहसील के सभी पटवारी गणों की उपस्थित में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें पटवारी महेश अहिरवार को पटवारी संघ तहसील ईकाई कोतमा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया पटवारी राजीव द्विवेदी द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु पूर्व तैयारी अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया तथा जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी द्वारा जैतहरी तहसील के वरिष्ठ पटवारी डमरू प्रसाद पटेल को चुनाव अधिकारी व अरविंद पाठक व मिश्रा जी को सहायक के रूप में उक्त निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुबह 10 से 12 बजे के बीच फार्म भरने की समय सीमा तय की गई थी जिसमें कुल एक फार्म पटवारी महेश अहिरवार द्वारा प्रस्तुत किया गया चुनाव अधिकारी द्वारा फार्म परीक्षण के उपरांत अन्य फार्म नही पाए जाने पर पटवारी महेश अहिरवार को निरविरोध विजयी घोषित कर दिया गया।उक्त निर्वाचन में राजीव सिंह परिहार शिव कुमार पटेल राजीव द्विवेदी राम चौधरी राम सिंह श्रीमती संजू सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थित में संपन्न हुआ।सभी साथियों ने महेश अहिरवार को पटवारी संघ तहसील ईकाई कोतमा का अध्यक्ष चुनें जानें पर शुभकामनाएँ दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment