कोतमा/आमीन वारसी- जब रंक्षक ही भंक्षक बन बैठे तो न्याय व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है कुछ तुच्छ पुलिस कर्मियों की काली करतूतों के कारण ही आज पूरे पुलिस विभाग को शर्मशार होना पड़ रहा है। समय समय पर अनूपपुर जिले में पदस्थ कुछ तुच्छ पुलिस कर्मियों की काली करतूत सामने आती रहती है।ऐसा ही एक मामला कोतमा एस डी ओ पी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक मोहित राणा का सामने आया है।दिनांक 14 सितम्बर शनिवार को कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड नं 13 लहसुई कैम्प के वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय कोतमा पहोच कर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि आपके कार्यालय में पदस्थ आरक्षक मोहित राणा जो वर्षों से एस ई सी एल के क्वाटर में अवैध रूप से निवास कर रहा है साथ ही निवास स्थान वार्ड नं 13 लहसुई कैम्प एस ई सी एल कॉलोनी में आतंक फैला रखा है लोगों ने बताया कि आरक्षक मोहित राणा का क्षेत्र के नामी बदमाशो अपराधियों अवैध कारोबारियो से अच्छा खासा संपर्क है।आए दिन आरक्षक मोहित राणा के निवास पर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है और पास पड़ोस में निवासरत लोगों पर उक्त बदमाशो द्वारा छीटा कसी की जाती है एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है तथा वार्ड की बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है अगर वार्ड वासियों द्वारा आपत्ति की जाती है तो आरक्षक मोहित राणा द्वारा झूठे मामले में फसा देने की धमकी दी जाती है जिससे वार्ड वासी भयभीत है लोगों का कहना है कि आरक्षक मोहित राणा हम वार्ड वासियों की बहन बेटियों पर गंदी नज़र रखता है।
पूर्व में भी लगें है आरोप-
आरक्षक मोहित राणा पूर्व में कोतमा थाने में पदस्थ था जिस पर अवैध रेता चोरी करने वाले अवैध कारोबारियो एवं कोयला चोरी करने वाले लोगों को सरंक्षण देने व अवैध वसूली करने का आरोप लग चुका है जिस कारण आरक्षक मोहित राणा का अनूपपुर तबादला कर दिया गया था लेकिन पुनः मोहित राणा को कोतमा में पदस्थ कर दिया है और अपराधियों से पुराने संबंध होने के कारण पुनः मोहित राणा द्वारा उक्त अपराधियों को सरंक्षण देने का खेल शुरू कर दिया गया है।उक्त आरक्षक की पुनः कोतमा वापसी पर ऐसा प्रतीत होता है कि शायद कोतमा थाना क्षेत्र जैसा आराम अनूपपुर में नही रहा होगा इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा वापसी कर दिया गया है या फिर गाँधी जी के फेरे में सारा खेल हुआ है।बहरहाल वार्ड पार्षद अंकित सोनी सहित वार्ड वासियों ने कोतमा एस डी ओ पी से आरक्षक मोहित राणा के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग कि है।
No comments:
Post a Comment