कोतमा/आमीन वारसी- जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना में से हरी पहुंच मार्ग में पिछले 10 से 15 वर्ष के बीच अब तक सरकार ने एक करोड़ से ऊपर की राशि खर्च कर दी लेकिन सड़क के हालात देखने से ही समझ में आता है कि ग्रामीण इस सड़क से कैसे आना-जाना करते होंगे ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से ही हम लोग आना-जाना करते हैं और सड़क सुधार के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित शासन प्रशासन को बता चुके हैं कि सड़क की मरम्मत कराई जाए लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है !
हर्री कटकोना मार्ग बना जनप्रतिनिधियों के लिए चारा गाह-
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में सड़क 50 लाख की लागत से बनाई गई थी इसके बाद प्रत्येक पंचवर्षीय में ग्राम पंचायत सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस सड़क पर मरम्मत के नाम में 10 लाख से ऊपर खर्च किया जाता रहा लेकिन आज भी सड़क का हाल बेहाल है उक्त सड़क के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त सड़क पर जमकर जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों मिलकर भ्रष्टाचार किया गया है साथ ही सड़क के नाम पर पैसा भी आहरित किया जाता है। कुल मिलाकर जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों ने हर्री कटकोना मार्ग को चारा गाह बना लिया है। वही दूसरी ओर ग्रामीणों को उक्त सड़क से कितनी सुविधा मिल रही है।फिलहाल इस परेशानी से किसी को कोई लेना देना नहीं है ना ही इस ओर कोई ध्यान दे रहा है जिससे ग्रामीण परेशानियों का सामना कर रहे हैं !
हवाई यात्रा करने वाले प्रभारी मंत्री ने की थी घोषणा-
लोकसभा उपचुनाव में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान आए प्रदेश के सबसे अमीर हवाई यात्रा करने वाले विधायक एवं तत्कालीन प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने कटकोना में ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया था कि ज्ञान सिंह के सांसद बनते ही इस सड़क को डामरीकरण कराया जाएगा लेकिन ज्ञान सिंह को सांसद तो बना दिया गया और हवाई यात्रा करने वाले तत्कालीन प्रभारी मंत्री संजय पाठक का सड़क डामरीकरण किए जाने वाला आश्वासन जुमला साबित हुआ और सड़क की हालात बद से बदतर हो चुकी है। वहीं सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं उक्त सड़क वाहन पर चलना तो दूर बरसात के दिनों में इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है !
स्टेशन जाने का मात्र एक मार्ग-
टकोना से कुछ ही दूरी पर बेहाटोला स्टेशन है जहां पर आसपास के ग्रामीण इसी मार्ग का उपयोग करते हैं साथ ही कोतमा कॉलेज जाने के लिए छात्र-छात्राएं भी इसी सड़क का उपयोग करते हैं ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में तो बड़ी मुसीबत होती है अगर शाम लौटने से पहले घर नहीं आए और रात हो गई तो इस रास्ते में गिरना पढ़ना लगा रहता है इस सड़क की मरम्मत अगर हो जाए तो राहगीरों की परेशानी कम हो सकती है स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाई जाए !
इनका कहना:
सड़क काफी लंबी है इसे 3 पार्ट में बनाने की बात चल रही है जिसमें पहले पुलिया इसके बाद सड़क बनाई जाएगी !
सुनील सराफ
विधायक कोतमा
जिस तरीके से सड़क के हाल दिख रहे हैं वाकई में आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा प्रशासन को गंभीरता दिखाते हुए इस सड़क को डामरीकरण किया जाना चाहिए !
अनुज सोनी
पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कोतमा ग्रामीण
No comments:
Post a Comment