Wednesday, August 21, 2019

हम छोड़ चलें है महफ़िल को याद आए कभी तो मत रोना


कोतमा/आमीन वारसी- नगर के जिन्दा दिल हर दिल अज़ीज़ खुश मिज़ाज  इन्सान लोक प्रिय विकास पुरुष    नेता राजेश सोनी कोतमा नगर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र की  महफ़िल को छोड़कर चल गए  अगर उनकी याद आए कभी तो मत रोना एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी रहें है। राजेश सोनी जी का जन्म नगर के मध्यम वर्गीय  परिवार में 15 अगस्त सन 1961 को हुआ अपनी प्राथमिक शिक्षा कोतमा से शुरू की और कोतमा महाविद्यालय में शिक्षा पूर्ण किए पिता जी रामरूद सराफ छोटे से सराफा व्यापारी है पिता जी के व्यापार में राजेश सोनी भी हाथ बटाते थे लकड़ी का कारोबार करते थे साथ ही कांग्रेस पार्टी की राजनीति में भी सक्रिय थें फिर समय बदलता गया सन 1996 में राजेश सोनी अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर भारतीय जनता पार्टी के लिए मेहनत जारी रखा  भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहले उन्हे कोतमा भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी फिर जिला उपाध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सहित अन्य जिम्मेदारी सौंपी उन दिनों केन्द्र एवं राज्य में कांग्रेस पार्टी सरकार हुआ करती थी फिर भी कड़े परिश्रम के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करते रहें। फिर पार्टी ने उनकी पत्नी उमा सोनी को नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया तो कोतमा नगर की जनता जनार्दन ने भी अपना आशीर्वाद दिया और उमा सोनी नगर पालिका अध्यक्ष बन गई फिर जनता के विश्वास पर खरा उतरे हुए राजेश सोनी ने ऐसी विकास की गंगा बहाई कि नगर की जनता    अचम्भित रह गई। नगर का विकास देखते बनता था फिर 2012 के नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने स्वयम राजेश सोनी को प्रत्याशी बनाया और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की इसके बाद नगर में विकास का पहिया दौड़ पड़ा राजेश सोनी द्वारा 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया जिसे नगर की जनता वर्षो तक याद रखेगी।राजेश सोनी की कार्य छमता को देखकर भारतीय जनता पार्टी ने 2013 के  विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था जिसमें पार्टी विरोधी नीतियों के कारण काफ़ी कम अंतर से चुनाव हार गए थे लेकिन जनता जनार्दन के दिलों पर हमेशा राज किए है।

अचानक सब कुछ समाप्त हो गया-


नगर के चहेते एवं लोक प्रिय नेता राजेश सोनी की 5 अगस्त को अचानक तबीयत बिगड़ी मामूली सा बुखार था और पीलिया होना बताया गया उपचार  के दौरान सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक यह जानकारी लगीं कि पीलिया लीवर पर भी  अटैक कर चुका है तो ईलाज के रायपुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उपचार चल ही रहा था कि अचानक 20 अगस्त की दरमियानी रात लगभग एक बजे राजेश सोनी जी 58 वर्ष की आयु में हम सबको छोड़कर हमेशा के लिए चल गए।

 नम आँखों से हजारों लोगों ने दी श्रद्धान्जली-


 लोक प्रिय नेता राजेश सोनी के निधन की जानकारी जैसे कोतमा क्षेत्र वासियों सहित जिला एवं संभाग के लोगों को लगीं सभी अचम्भित रह गए कि ये कैसी अनहोनी हो गई। नगर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र एवं जिला व संभाग से हजारों लोग अपने लोक प्रिय नेता का पार्थिव शरीर को नम आँखों से श्रदाँजलि देने के लिए सुबह से ही घर के बाहर खड़े रहें।

अपने ही हाथ बनाए मुक्ति धाम में हुए सुपुर्दे खाक-




पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान नगर वासियों को नगर के वार्ड नं 4 एवं 8 सुन्दर से मुक्ति धाम की सौगात दी गई थी जिस पर वो खुद भी सुपुर्दे खाक हुए 21अगस्त की शाम 4 बजे वार्ड नं 4 स्थित मुक्ति धाम में हजारों लोगों ने सुपुर्दे खाक किया। ऐसे विकास पुरुष मिलनसार नेता को हमेशा याद किया जाएगा। राजेश सोनी जी के दाह संस्कार में इतनें लोग शामिल हुए कि अगर नाम लिखें जाए तो शायद अखबार का पन्ना भी छोटा पड़ जाता बस इतना समझ लीजिए कि कोतमा नगर के इतिहास में पहली बार किसी व्यक्ति के दाह संस्कार में इतनें लोग शामिल हुए है यह भी नगर की जनता हमेशा याद रखेगी ।

No comments:

Post a Comment