Thursday, July 11, 2019

निलंबित पटवारी अशोक व उसके भाईयों द्वारा गुंडा गर्दी से किया जा रहा अवैध कब्जा



अनूपपुर- न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंगई से निर्माण कार्य चालू है वार्ड नं 6 निवासी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मेरे जीवन यापन करने का एक मात्र जरिया मेरी भूमि है जो बुढ़ानपुर मार्ग पर स्थित है लेकिन उक्त भूमि पर बुढ़ानपुर निवासी निलंबित पटवारी अशोक सोनी एवं उसके भाई अजय सोनी अनिल सोनी व मनोज सोनी द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा मेरे द्वारा आपत्ति करने पर मारपीट पर उतारू है प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मेरे पूर्वजों द्वारा सन् 1972 में कोतमा बुढ़ानपुर मार्ग पर एक भूमि क्रय की गई थी जिसका खसरा नं 307 रकवा 1,6 डि है उक्त भूमि के अंश रकवा 0,429 हे भूमि पर अशोक पटवारी एवं उसके भाईयों द्वारा जनवरी 2014 में गुंडा गर्दी के बल पर कब्जा किया जाने लगा मुझे जानकारी होने पर आपत्ति की गई तो पटवारी अशोक सोनी सहित अन्य भाईयों ने मिलकर मुझ पर प्राण घात हमला कर दिया गया जिसकी रिपोर्ट मेरे
द्वारा कोतमा थाने में की गई थी जिस पर मामला पंजीबंध है।मेरी शिकायत पर कार्यवाही न होने पर  माननीय व्यवहार न्यायधीश वर्ग 1 कोतमा में वाद प्रस्तुत कर न्याय की मांग की गई जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्कालिक न्यायधीश द्वारा मेरे पंक्ष में दिनांक 17-6-2016 को डिक्री प्रदान करते हुए स्पष्ट आदेश पारित किया कि खसरा नं 307 के अंश रकवा 0,429 हे भूमि पर वे स्वयं अथवा अपने किसी भी प्रतिनिधि (प्रतिवादी) के माध्यम से किसी प्रकार का दखल नही देंगे लेकिन उक्त स्थगन आदेश के बावजूद अशोक पटवारी एवं उसके भाईयों द्वारा डंके की चोट पर न्यायालय के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खसरा नं 307 के अंश रकवा 0,429 हे भूमि पर खुलेआम अवैध रूप से दुकान  निर्माण कार्य किया जा रहा साथ ही खसरा नं 307 से लगी हुई भूमि खसरा नं 311 पर भी निर्माण कार्य किया जा रहा जबकि खसरा नं 311 के भूस्वामी द्वारा भी थाने में लिखित  शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने का परिणाम स्वरूप निलंबित पटवारी अशोक सोनी एवं उसके भाईयों का मनोबल इतना बढ़ गया कि उक्त भूमि से लगी हुई अन्य भूमि स्वामी से भी मारपीट कर इतना आतंक फैलाने का प्रयास किया जा रहा कि आम लोग डर के कारण औने पौने दाम में इन भूमाफियाओ को अपनी भूमि बेचकर पलायन कर जायें।प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मेरे द्वारा समय समय पर अशोक पटवारी एवं उसके भाईयों इस अवैध कृत्य की जानकारी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित संभागीय अधिकारी कमिश्नर शहडोल को भी की जाती है परंतु इन भूमाफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही न होने से इनकी गुंडा गर्दी चरम सीमा पार कर चुकी है इसलिए मै अपनी पीड़ा समाचार पत्रों के माध्यम से जिला प्रशासन को बताना चाहता हूँ जिससे पुलिस प्रशासन माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश का मान रखते हुए वर्तमान में चल रहे दुकान निर्माण कार्य बंद करवाकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि हम जैसे गरीब लाचार लोगों का विश्वास शासन प्रशासन पर कायम रह सकें अन्यथा मुझे न्याय न मिलने की दशा में मेरे द्वारा परिवार सहित आत्म हत्या करने के अलावा कोई मार्ग नहीं रहेगा।

No comments:

Post a Comment