Thursday, July 11, 2019

सोने चांदी के जेवरात सहित एल ई डी ले गए चोर



कोतमा/आमीन वारसी- अनूपपुर जिले के  कोयलाचल क्षेत्र कोतमा बिजुरी राजनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लगातार चोरी की वारदात हो रही है मानों जैसे अज्ञात चोरों द्वारा एक टीम गठित की गई हो कि एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा अभी दो पहले ही केशवाही रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था जिसकी जांच की स्याही सूखी भी नही एक और  चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों  ने अंजाम दे डाला 10 जुलाई की दरमियानी रात केशवाही रोड बंजारी चौक स्थित शिक्षक प्रकाश चंद्रा के सूने घर पर अज्ञात चोरों द्वारा धाबा बोल दिया गया और सोने चांदी के जेवरात कपड़ा सहित अन्य घरेलू सामग्री चोरी कर ले गए प्रकाश चंद्रा ने बताया कि 10 जुलाई की सुबह अपने विद्यालय चलें गए थे पत्नी मायके गई है घर पर ताला लगा हुआ था स्कूल से लौटने पर प्रकाश चंद्रा निमंत्रण देने ग्राम टिखटी बरौर चलें गए थे और रात वही रूक गए सुबह पड़ोसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है तो मै तुरंत आकर देखता हूँ दरवाजे का ताला टूटा हुआ दरवाजे पर  लटक रहा है तो मैंने थाने में जाकर सूचना दी प्रकाश चंद्रा ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चांदी की 2 जोड़ी पायल झुमका सोने का चांदी की  कर धन बिछिया एल ई डी टीवी सहित अन्य घरेलू सामग्री चोरी कर ले गए है सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना कर रही है।

No comments:

Post a Comment