कोतमा/आमीन वारसी- देश में कड़े से कड़े कानून और कड़ी सजा के बाद भी दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कही न कही दुष्कर्म की घटनाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है जिसमें अनूपपुर जिला भी पीछे नही है बीते दिनों अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत जमुना निवासी विनय नामक व्यक्ति जो कालरी कर्मचारी है जिसके द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन मामला उजागर हो पाता इससे पहले ही दुष्कर्म करने वाले विनय नामक व्यक्ति द्वारा स्थानीय पुलिस से साठ गाँठ कर ली गई।
वीडियो वायरल से सामने आया सच-
जब विनय नामक व्यक्ति द्वारा भालूमाडा निवासी एक आदिवासी लड़के के साथ शराब पिला कर दुष्कर्म किया जा रहा था उस वक्त दुष्कर्म करने वाले के दो अन्य साथी वीडियो बना रहें थे सूत्र बताते हैं कि इन तीनों व्यक्तियों द्वारा हमेशा सीधे साधे लड़को को शराब पिला कर दुष्कर्म किया जाता है और उक्त वीडियो के माध्यम से पीड़ित व्यक्तियों को ब्लेक मेल किया जाता है कि थाने में शिकायत न कर सकें थाने में शिकायत करने की दशा में वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है जिससे पीड़ित व्यक्ति शर्मिन्दगी व बदनामी के डर से उक्त घिनौने कृत्य की जानकारी किसी को नही देते है जिसका पूरा फायदा उक्त व्यक्ति उठा रहे हैं लेकिन अचानक उक्त दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिससे घिनौना कृत्य करने की पोल खुल गई और मामला थाने तक पहुंचा लेकिन मामला सेटिंग से रफा-दफा भी हो गया।
मुन्शी ने किया मामले को रफा-दफा-
विनय नामक व्यक्ति द्वारा भालूमाडा निवासी एक आदिवासी लड़के के साथ शराब पिलाकर दुष्कर्म किया गया। सूत्र बताते हैं कि जब मामला भालूमाड़ा थाने पहुंचा तो थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षंक,दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति एवं कुछ दलालों ने मिलकर सारी सेटिंग कर उक्त दुष्कर्म मामले को रफा-दफा कर दिया और पीड़ित को न्याय न मिल सका। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता पूर्वक जांच कराने की जरूरत है जिससे ऐसे व्यक्ति कानून से न बच सके जो ऐसे घिनौने कृत्य व अपराधों में लिप्त हैं साथ ही साथ घिनौना कृत्य करने वाले व्यक्ति को बचाने वाले भालूमाड़ा थाने में पदस्थ मुंशी पर भी कार्यवाही करने की जरूरत है जिसने ऐसे घिनौने कृत्य करने वाले व्यक्ति को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है।
No comments:
Post a Comment