कोतमा/आमीन वारसी-- ऐसा हम नही कोतमा एस डी एम की निराकरण जांच रिपोर्ट कह रही है नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 कुदरी टोला निवासरत गरीब अनपढ़ आदिवासियों के साथ कोतमा एस डी एम कर रहे छलावा कुदरी टोला वासियों ने बताया कि वर्षो से जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल कंपनी द्वारा कोयला उत्खनन का कार्य किया जा रहा है परंतु कोयला खदान से हो रहें नुकसान के बदले वार्ड वासियों को एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा अब तक कोई राहत नही दी गई जिससे वार्ड वासी गरीब आदिवासी न्याय की उम्मीद लेकर कोतमा क्षेत्र के सब डिवीजन मजिस्ट्रेट राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई और बताई लेकिन आज दिनांक तक एस डी एम साहब ने अनपढ़ गरीब आदिवासियों की फरियाद नही सुनी और न ही पीड़ितों की समस्याओ का कोई निराकरण किया बल्कि साहब जांच के नाम पर एस ई सी एल प्रबंधन से मिलकर जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल कंपनी के पंक्ष में अपना फैसला सुना दिए।
क्या है पूरा मामला- नगर पालिका अंतर्गत कुदरी टोला वार्ड नं 10 गरीब आदिवासियों ने कोतमा एस डी एम को एक वर्ष पूर्व 11-4-2018 को लिखित शिकायत किए की हमारे घर के नजदीक संचालित मीरा इंकलाइन अंडर ग्राउंड कोयला खदान द्वारा हमारी जमीन के नीचे से कोयला उत्खनन करने के लिए ब्लास्टिग कर रहें जिससे हमारे मकानों में दरार पड़ रही है और कई घर धरासाई हो चुके है साथ ही कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।कुदरी टोला वासियों की समस्याओं को कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन अवगत कराया जाता रहा लेकिन हमेशा लीपा पोती कर मामले को दबा दिया जाता रहा।आखिर 23-5-18 को कुदरी टोला निवासी गरीब अनपढ़ आदिवासी पूरन सिंह गोड़ पिता श्याम लाल का घर खदान में हो रही ब्लास्टिग से गिर गया जिसकी सूचना पीड़ित पूरन सिंह एवं कुदरी टोला वार्ड वासियों द्वारा कोतमा एस डी एम को दी गई जिस पर तत्कालीन आर आई राम सिंह धुर्वे द्वारा मौका जांच कर पंचनामा तैयार किया गया था लेकिन उक्त पंचनामे का पोस्ट माडम कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और न ही कोतमा एस डी एम साहब ने उक्त मामले में कोई विचार ही किया अंत में थक हार कर पीड़ितों ने 5-6-2018 को जन सुनवाई के माध्यम से सी एम हेल्प लाइन में शिकायत क्रमाक 6206346 में दर्ज कराई और उक्त मामले की जांच दुर्भाग्य से फिर कोतमा एस डी एम साहब को मिल गई फिर क्या था एस ई सी एल प्रबंधन ने ऐसा प्रबंध किया और एस ई सी एल प्रबंधन की जीत हो गई ।
जांच में साहब ने बताया मीरा खदान को 45 कि, मी दूर- कोतमा न्यायालय कोतमा एस डी एम कार्यालय एवं कोतमा तहसील कार्यालय से लगा हुआ गाँव कुदरी टोला जो कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 में बसा है उससे लगभग 1 किलो मीटर की दूरी पर एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा उपक्षेत्र में अंडर ग्राउंड कोयला खदान मीरा इंकलाइन संचालित है। जिसे कोतमा एस डी एम साहब मात्र जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल प्रबंधन के जांच प्रतिवेदन अनुसार एवं उनके कहने पर बगैर जांच किए ही मीरा इंकलाइन अंडर ग्राउंड कोयला खदान को 45 किलोमीटर दूर बताते हुए सी एम हेल्प लाइन में निराकरण दर्ज कराकर जांच को बंद कर दिया गया।जिससे कुदरी टोला वासियों को उचित न्याय नही मिल सका।इसे कहते है जब बाड़ी ही खेत खाने लगें तो गरीब अनपढ़ आदिवासी किसानों का भगवान ही मालिक है। और हमारा कहना है कि जब तक जिस क्षेत्र में भी ऐसे अधिकारी पदस्थ रहेंगे उस क्षेत्र की आम जनता का भला कभी नही हो सकता।
जन प्रतिनिधियों का क्या है कहना- कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल का कहना है कि पूरे कोतमा विधानसभा अंतर्गत 10 से 15 किलोमीटर में जमुना कोतमा क्षेत्र की समस्त कोयला खदान है। मै बिल्कुल नही मानता कि कुदरी टोला से मीरा खदान की दूरी 45 किलोमीटर है एस डी एम ने ऐसा क्यो किया है पूछ कर ही बता पाऊगा।
भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम ने बताया कि वार्ड नं 10 कुदरी टोला से मीरा खदान की दूरी मात्र एक से दो किलोमीटर है कोतमा एस डी एम द्वारा सी एम हेल्प लाइन में गलत निराकरण दर्ज कराया गया है गलत जानकारी देने पर एस डी एम के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए साथ ही कोतमा एस डी एम द्वारा उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत नव निर्मित एन एच 43 फोरलेन सड़क में जो भी मुआवजा वितरण किया गया उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए मुआवजा वितरण में भी एस डी एम द्वारा करोड़ों का गोल माल किया गया है।
वही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सोनी कहा कि वार्ड नं 10 कुदरी टोला से मीरा खदान की दूरी लगभग एक से दो किलोमीटर है अगर ऐसा है तो कोतमा एस डी एम एक संक्षम अधिकारी होते हुए अपने दायित्व का गलत निर्वहन किए है जिस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
कोतमा मुख्य नगर पालिका अधिकारी निवास शर्मा का कहना है कि एस डी एम साहब ने जो भी लिखा होगा सोच समझकर ही लिखा होगा मीरा खदान की दूरी कितनी है मुझे नही मालूम देख कर बता पाऊगा।
वही कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 13 के पार्षद अंकित सोनी ने बताया कि जमुना कोतमा क्षेत्र की मीरा इंकलाइन अंडर ग्राउंड कोयला खदान मेरे ही वार्ड में संचालित है जो कुदरी टोला वार्ड नं 10 से लगभग एक से डेढ़ किलों मीटर की दूरी पर है एस डी एम साहब ने गलत जानकारी दी है।
No comments:
Post a Comment