कोतमा/आमीन वारसी- आज विधायक कार्यालय कोतमा में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गयी जिसमे वरिष्ठ कोंग्रेस नेता अशोक त्रिपाठी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने मीडिया से रूबरू होकर बताये की कोतमा विधानसभा विधायक सुनील सराफ कोतमा क्षेत्र में लगातार कर रहे विकास कार्यों व भ्रस्टाचारियों पर नकेल कसने के कारण कांग्रेस संगठन में पदाधिकारी बनकर बैठे और कांग्रेस की जड़ें खोदने वाले लोगो पर कसते शिकंजे के कारण कतिपय असन्तुष्ट सफेदपोश नेता इन दिनों कोतमा विधायक को चरित्रहीन बताकर झूठी शिकायत कर बदनाम कर रहे हैं।जिसे लेकर आज 07/07/2019 को पत्रकारवार्ता
ग्रांड परफॉमेंस फण्ड में हुई जमकर धांधली-अशोक त्रिपाठी
अशोक त्रिपाठी ने मीडिया को बताया की कुछ कतिपय कांग्रेसी नेता भाजपा शासनकाल में जनपद सदस्य रहते हुए।जिला पंचायत व जनपद पंचायत से स्वीकृत कराकर जनपद सदस्य के मद से ग्राम पंचायत को मिलने वाले ग्रांड परफॉमेंस फण्ड से हैंड पम्प उत्तखनन के माध्यम से निर्धारित मानकों को ताक मे रखकर कम गहराई में बोर कराकर भुगतान कराकर लाखों रुपये के गबन किये है जो हैंड पंप वर्तमान में हवा फेंक रहे हैं।जिसकी जांच के लिए विधायक सुनील सराफ ने मांग की है व भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया।जिसके कारण कतिपय लोगों द्वारा प्रदेश कांग्रेस संगठन से विधायक की झूठी शिकायत किए है।
विधायक की छवि को बदनाम करने वालों पर होगी एफ आई आर-मनोज सराफ अंगा
जिला महामंत्री मनोज सराफ अंगा ने बताया कि कई कांग्रेसी नेता जो विधानसभा टिकट की दौड़ में शामिल थे।जो टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस एवं सुनील सराफ का विरोध किये व भाजपा का प्रचार किये,,लेकिन जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सुनील सराफ विजयी हुए प्रतिदिन 12 से 14 घण्टे जनता के बीच जाकर उनकी व क्षेत्र की हर समस्या को सुनकर उसे निपटाने के हर सम्भव प्रयास करते हैं जिस कारण से विधायक की बढ़ती लोकप्रियता से आहत होकर विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए लामबन्द होकर संगठन से झूठी व फर्जी सूची बनाकर शिकायत की जा रही है जिसकी हम एफ आई आर करा जांच की मांग करेंगे।
राजेश तिवारी हत्याकांड की होगी सूक्ष्म जांच- मनोज सोनी
ब्लाक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि निगवानी में हुए राजेश तिवारी की हत्या के जांच की मांग की लड़ाई हम काग्रेसियों ने लंबे समय तक लड़ी वर्षा तिवारी जो हमारी पार्टी की कार्यकर्ता हैं उन्होंने विधायक सुनील सराफ से पुनः 5/7/2019 को एक लिखित पत्र के माध्यम से यह मांग की है कि तत्कालीन उप सरपंच राजेश तिवारी पिता स्व मिठाईलाल तिवारी की हत्या 30/7/2012 को दुर्घटना बताकर साक्ष्यों को छुपाने का प्रयास किया गया व आज मामले में खात्मा लगाने का प्रयास किया जा रहा।मंगलदीन साहू एक राजनीतिक पकड़ वाला आदमीं है जो शुरू से ही इस हत्याकांड में संदिग्ध रहा है।जिसपर आजतक कोई जांच नही की गई।विधायक सुनील सराफ ने उक्त आवेदन पर राजेश तिवारी हत्याकांड की पुनः सूक्ष्म स्तरीय जांच करवाने हेतु आई जी साहब से बात करेंगे। कोतमा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला जो कि बर्खास्त पूर्व सचिव देवगवा अपने पद पर रहते हुये मनरेगा की राशि 36,94,932/- रूपये के साथ-साथ पूर्व में अन्य गबन प्रकरणों पर आरआरसी की लंबित कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी एवं दस्तावेज पत्रकारों को दिखाया गया। जनपद पंचायत अनूपपुर वर्ष 2017-18 की परफारमेंस ग्रांट फंड की राशि जो कि एक करोड़ रूपये से अधिक है, को नियम प्रक्रियाओं के विरूद्ध हैण्डपम्प उत्खनन के नाम पर एक लाख तेंतीस हजार रूपये के मान से 78 हैण्डपम्पों की राशि राजकुमार शुक्ला के नाम से आहरित की गई है। एक तरफ यह व्यक्ति फर्जी जनपद सदस्य बनकर मंगलदीन साहू के लेटरपैड पर हस्ताक्षर कर के विधायक की शिकायत करता है वहीं विधायक पर दबाव बनाकर यह व्यक्ति जाॅच को प्रभावित करना चाहता है। उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों को सच्चाई तक पहुॅच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही मे सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया है।
विधायक सुनील सराफ के खिलाफ की जा रही राजनीतिक साजिश-राकेश शुक्ला-
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि कुछ तथाकथित कांग्रेस नेता जो कि विधानसभा लोकसभा में खुले आम भाजपा के पक्ष मे काम करते है। वही नेता अपनी उपेक्षा की बात करते है कितनी शर्म की बात है। उन्होने शारदा मरावी का पत्र एवं ओमदत्त केवट को पत्रकारों के समक्ष उपस्थित करा उनके फर्जी हस्ताक्षरों पर जिला पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही का अनुरोध किया है। मनोज सोनी ने वर्षा तिवारी द्वारा अपने पति स्व0 राजेश तिवारी हत्याकांड मे संलिप्त मंगलदीन साहू के विरूद्ध जाॅच के आवेदन को पत्रकारों को दिखाते हुये बताया कि हमारे क्षेत्र का कोई अगर न्याय की मांग विधायक से करता है उस पर अगर विधायक द्वारा कोई कार्यवाही कराई जाती है तो ऐसे सफेदपोश लोगों मे छटपटाहट स्वभाविक है। जे.पी. श्रीवास्तव एवं कुॅवर सिंह ने विधायक के कार्यों की प्रशंसा करते हुये सुनील सराफ को किसी के दबाव मे न आकर निष्पक्ष तौर पर काम करने की सलाह दी और कहा कि लोग अपने गिरहबानों पर झांक कर देखें फिर सुनील सराफ पर कीचड़ उछालें। अशोक त्रिपाठी ने पत्रकारों को विस्तृत तौर पद मध्य प्रदेश शासन की भूमियों का फर्जी पट्टा बनाकर हड़पने वालों जैसे मंगलदीन साहू द्वारा ग्राम बिसुनटोला पटवारी हल्का सारंगगढ़ की शासकीय भूमि आराजी खसरा क्र0-411/6 रकवा 4 एकड़ एवं शासन राशि का फर्जी भुगतान करने वाले 04 ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही में अवरोध पैदा करने वाले सफेदपोश नेताओं के चरित्र को उजागर किया विधायक द्वारा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, शासकीय उचित मूल्य दुकान, मिट्टी तेल आदि के वितरण में पारदर्शिता लाई जिसके कारण कुछ तथाकथित कांग्रेसियों के विरोध की निंदा की तथा विधायक पर झूठे तथ्यों एवं फर्जी हस्ताक्षरों से चरित्र हनन करने वालों के विरूद्ध प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा व्यक्त किया। मनीषा पाव ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुये विधायक कोतमा श्री सुनील सराफ से अपेक्षा भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने हेतु हम सब साथ हैं और कांग्रेस संगठन के नाम पर जो लोग कांगेस को कमजोर कर रहे ऐसे तत्वों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाये जाये। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक कार्यालय कोतमा मे अशोक कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, मनोज सराफ, जे.पी.श्रीवास्तव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, मनोज सोनी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोतमा, कुॅवर सिंह अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिजुरी, हरिशंकर दुबे (पुल्लू) अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजनगर, श्रीमती मनीषा पाव अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा, राकेश शुक्ला (गर्गू) पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बिजुरी, अनूप त्रिपाठी निर्वाचन अभिकर्ता सुनील सराफ, ओमदत्त केवट मंण्डलम अध्यक्ष पोंड़ी, ऋषि तिवारी कार्यवाहक युवक कांग्रेस अध्यक्ष, आशीष सोनी, मृगेन्द्र सिंह, इरफान, अमित त्रिपाठी, मनोज यादव, अजय गुप्ता, रजा अशरफ, तसलीम अशरफी, ऋषि सोनी, खेम प्रजापति, पंकज पाण्डे, रामजी मिश्रा (रिंकू), किशन, संतोष यादव (धन्नू) विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी काफी संखा मे पत्रकार एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे है।
No comments:
Post a Comment