कोतमा/आमीन वारसी- अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत बदरा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरहा का उपसरपंच शिवमूरत लाल चोर है जिसने शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए दिए जानें वाली राशि की चोरी की है साथ ही मध्यप्रदेश पंचायती राज नियमो की धज्जियां भी उड़ाई गई जिसमें ग्राम पंचायत सचिव,सरपंच संबंधित इंजीनियर एवं जनपद सी. ई.ओ. बदरा भी शामिल है इन सभी ने आपसी साँठगाँठ कर ग्राम पंचायत में किए गए निर्माण कार्य,मजदूरी भुगतान एवं अन्य सामग्री सप्लाई का कार्य उपसरपंच शिवमूरत दिया गया लगभग 10 से 15 लाख रुपए का भुगतान उपसरपंच शिवमूरत के खाते में ग्राम पंचायत पिपरहा के खाते से किया गया और जिम्मेदार अधिकारी राशि का भुगतान उपसरपंच के खाते में करते रहे। जैसे ही इस पूरे खेल की जानकारी मीडिया कर्मी को हुई तो उसने अपना कर्तव्य निभाते हुए निष्पक्ष रूप से प्रदेश टुडे प्रतिनिधि ने अपने अखबार में समाचार प्रकाशन किया और शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस पूरे खेल में आकर्षित कराने का प्रयास किया तो उपसरपंच बौखला गया।
उपसरपंच ने की झूठी शिकायत-
उपसरपंच पिपरहा शिवमूरत लाल केवट के कारनामो को 23 जुलाई 2019 को प्रदेश टुडे अखबार द्वारा समाचार प्रकाशन कर पूरे खेल को उजागर किया गया तो उपसरपंच द्वारा झूठी शिकायत थाने में कराने पर उतारू हो गया और धमकी देने लगा कि मैं थाने में रिपोर्ट करूँगा। वही उपसरपंच द्वारा कल 25 जुलाई 2019 को थाने में उसके मान प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई गई है एवं झूठे तथ्यों पर समाचार प्रकाशन किया गया है यहाँ तक कि पैसे मांगने का झूठा आरोप प्रत्यारोप भी शिकायत में मढ़ा गया जबकि उपसरपंच से बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग भी मौजूद हैं फिर भी उपसरपंच अपने काले कारनामो से बचने के लिए कुछ सफेद पोश नेताओ का संरक्षण लेकर अपने काले कारनामे की जांच से बचने के लिए झूठी शिकायत कर मीडियाकर्मी को बदनाम करने का प्रयास भी किया जा रहा है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की जरूरत है।
उपसरपंच बना ठेकेदार एवं मटेरियल सप्लायर-
ग्राम पंचायत पिपरहा के उपसरपंच शिवमूरत लाल केवट स्वयं अपने ग्राम पंचायत एवं अन्य ग्राम पंचायतो में ठेकेदारी एवं निर्माण कार्य में सामग्री का सप्लाई किया उपसरपंच द्वारा वर्ष 2016 में आंतरिक मार्ग निर्माण कार्य दिनेश्वर के घर से राधेलाल के घर की ओर के नाम पर 2 लाख 42 हजार 5 सौ 69 रुपये दिनाँक 25/10/2016 को,पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य दादूराम के घर से बृजभान के घर की ओर 8 हजार रुपये दिनाँक 29/12/2017 को,वर्ष 2018 में अन्य सामग्री क्रय के लिए 3000 रुपये दिनाँक 05/06/2018 को,पी.सी.सी. निर्माण कार्य दादूराम के घर से बृजभान के घर की ओर पेजहाटोला के नाम पर 1 लाख 8 सौ रुपये फिर इसी कार्य के लिए 34 हजार 5 सौ रुपये दिनाँक 23/08/2018 तथा 1 लाख 70 हजार 9 सौ रुपये दिनांक 13/09/2018 को,3 लाख 97 हजार 9 सौ 60 रुपये दिनाँक 24/10/2018 को,अन्य सामग्री क्रय के लिए 9600 रुपये दिनाँक 11/10/2018 को,4 लाख 56 हजार रुपए दिनांक 24/06/2019 को शौचालय निर्माण कार्य के लिए,2 लाख 76 हजार रुपए दिनांक 11/06/2019 को शौचालय निर्माण कार्य के लिए,35 हजार 5 सौ रुपये दिनांक 25/05/2019 को रपटा निर्माण कार्य,पी सी सी मार्ग लालमन गोड़ के घर से रामगोपाल के घर की ओर पड़रीटोला में 160 मी. पी.सी. सी. सड़क निर्माण कार्य के नाम पर 2 लाख 8 सौ रुपये दिनांक 23/04/2019 को,1 लाख 80 हजार रुपये दिनांक 11/03/2019 को तथा 14 हज़ार रुपये दिनांक 15/02/2019 को,30 हजार रुपये 25/02/2019 को ग्राम पंचायत में अन्य सामग्री के नाम पर,स्टॉप डेम बोरी बंधन 3 नग पिपरहा कुल्लडिया नाला 2 जगह सामग्री एवं मजदूरी भुगतान के लिए 27 हजार रुपये दिनाँक 20/01/2019 को उपसरपंच शिवमूरत लाल केवट के खाता न.32517742575 भारतीय स्टेट बैंक,शाखा-आमाडाँड़ में पैसे का भुगतान ग्राम-पंचायत पिपरहा के खाते से होता रहा और जिम्मेदार अधिकारी,जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने रहे।
उपसरपंच पिपरहा ने रेऊदा ग्राम पंचायत में किया लाखो की सामग्री सप्लाई-
ग्राम पंचायत पिपरहा के उपसरपंच अपने ग्राम पंचायत तक सीमित नहीं रहे उसका व्यापार ग्राम पंचायत रेऊदा में भी जारी रहा निर्माण कार्य सामग्री का सप्लाई कार्य जोरो पर चलता रहा आर सी.सी.पुलिया निर्माण कार्य संजय चौधरी के घर के पास कार्य में गिट्टी सप्लाई 3000 रुपये की एवं 25000 रुपये सीमेंट सप्लाई दिनाँक 04/06/2019 को किया गया और 25000 रुपये की निर्माण सामग्री 27/04/2019 को,अन्य सामग्री क्रय 5000 रुपये दिनाँक 15/05/2019 को साथ ही पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य भगवानदीन केवट के घर से आंगनबाड़ी केंद्र की ओर गिट्टी सप्लाई करने के नाम पर 1 लाख 9 हजार 2 सौ रुपये दिनाँक 04/03/2019 को,गिट्टी सप्लाई के लिए 91 हजार रुपये दिनाँक 31/12/2018 को उपसरपंच पिपरहा शिवमूरत लाल केवट के खाते में राशि भुगतान की गई। यह सब देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मध्यप्रदेश पंचायती राज की धज्जियां उड़ाने में जनप्रतिनिधि उतारू है। ऐसा नहीं है कि इस पूरे खेल में उपसरपंच ही अकेले जिम्मेदार नहीं है बल्कि सचिव, सरपंच, इंजीनियर एवं जनपद सी.ई.ओ. तक इस खेल में घिरे नजर आते हैं।
उपसरपंच ने उड़ाई नियमो की धज्जियां-
म. प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज 1993 के पृष्ठ क्र.189 में धारा 69 के अध्यय में उल्लेख है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के नातेदार किसी भी प्रकार का लाभ नही ले सकते।अधिनियम अंतर्गत धारा 40 में ऐसा करने पर जो प्रावधान दिए गए हैं उसमे शासकीय सेवको एवं जनप्रतिनिधियों को पद से पृथक करने के अलावा राशि की वसूली के साथ 6 वर्ष तक पद से वंचित करने का प्रावधान है।लेकिन यह सब नियम कानून को दरकिनार करते हुए ग्राम पंचायत पिपरहा के उपसरपंच ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पंचायती राज नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई।
इनका कहना :
सभी ग्राम पंचायतों में कुछ ऐसा ही हाल है मैं डाटा इकठ्ठा कर के जाँच उपरांत जरूर कार्यवाही करूँगा झूठे आरोप प्रत्यारोप ऐसे लगते रहते हैं कोई दिक्कत नहीं है।
सरोधन सिंह
जिला पंचायत, सी.ई.ओ., अनूपपुर
No comments:
Post a Comment