
अनूपपुर- इन दिनों कोतमा भालूमाडा थाना अंतर्गत लगातार महिलाओं के साथ चैन स्कैनिंग की वारदात हो रही है और पुलिस यह पता नही लगा पा रही थी कि आखिर सरेआम बीच बाज़ार महिलाओं के गले से सोने की चैन चोरी चैन स्कैनिंग जैसी वारदात को कौन अंजाम दे रहा है बीते दिनों कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड नं 12 गोविंदा कालरी की महिला पार्षद सत्य भामा पटेल के साथ चैन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया तो आरोपियों की हुई पहचान।
नेता पुत्र चैन स्कैनर-
वार्ड पार्षद सत्य भामा पटेल के गले से जब चैन छीन कर आरोपी भाग रहे थे तभी कुछ लोगों ने चोरों को पहचान लिया चैन चोरी करने वाले आरोपी वार्ड नं 15 लहसुई गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं एक का नाम आकिब और दूसरें का नाम मंजा बताया जा रहा दोनों आरोपियों की फोटो पीड़ित महिला पार्षद सत्य भामा पटेल सहित पहचान कर्ता से पुष्टि कराई गई तो उक्त आरोपियों को पहचान लिया गया। बताया जाता है कि शातिर अपराधी आकिब नेता पुत्र है शायद इन्ही कारणों से पुलिस आरोपी को अब तक गिरफ्तार नही कर पा रही।
बाप नेता और बेटा चोर- लोगों की नींद और दिन का चैन चुरा चुके सरेआम महिलाओं के गले से सोने की चैन चोरी करने वाले चैन स्कैनर आरोपी आकिब का बाप नेता है जो कुर्ता पैजामा टोपी लगाकर समाज का ठेकेदार और पार्टी का बड़ा हितैषी बना फिरता है जैसे पार्टी इसी के रहमों-करम पर चल रही है समाज का ठेकेदार बनकर बड़े बड़े उपदेश देता फिरता है और खुद का बेटा सरेआम दिन दहाड़े माताओं बहनों के गले से सोने की चैन चोरी कर रहा और जब बेटा चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा जाता है तो उसे बचाने के लिए अपनी गंदी राजनीति का सहारा लेकर सिफारिश व दबाव बनाता है धितकार है ऐसे नेता बाप और बेटा चोर पर।
पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम-
लहसुई के शातिर चोरों द्वारा कोयला चोरी सहित पूर्व में अन्य चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है आज भी न्यायालय में मामला विचाराधीन है साथ ही उक्त चोरों द्वारा मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहें थे तभी मीडिया साथी प्रीतम तिवारी द्वारा लहसुई फाटक एवं गोविंदा कालरी साइडिंग के बीच कवरेज किया जा रहा था तो उक्त चोरों द्वारा पत्रकार पर भी प्राण घात हमला कर दिया गया था इन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस और पत्रकार पर भी हमला करने में जरा भी डर भय नही होता तो फिर आम आदमी क्या होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है। फिर भी ऐसे शातिर अपराधी खुलेआम अपराध करके घूम रहे हैं। क्षेत्र की आम जनता ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदया से मांग कि है कि ऐसे आदत न अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें।
इनका कहना: आरोपियों की पहचान हुई है पता तलाश की जा रही जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
आर के बैस
थाना प्रभारी कोतमा
No comments:
Post a Comment