कोतमा/आमीन वारसी- जिला स्तरीय चैन स्कैनर गिरोह कोतमा पुलिस के गिरफ्त में एक आरोपी नेता पुत्र आकिब अभी फ़रार चल रहा है बता दे कि चैन चोर फरार आरोपी आकिब के पिता अब्दुल रशीद छेददी जो बहोत बड़े समाज सेवी व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है जिनका पुत्र ही अपने बाप की लुटिया डुबाने में लगा है कोतमा अनुविभाग अंतर्गत थाना भालूमाडा बिजुरी राजनगर कोतमा क्षेत्र में 3 महीने से लगातार चैन स्नेचिंग की वारदात हो रही थी चैन स्नेचिंग की पहली घटना भालूमाडा थाना अंतर्गत 30-4-19 को हुई थी जिसमें रात के समय न्यू डबल स्टोरी जमुना के पास महिला से अज्ञात बदमाशो द्वारा सोने की चैन लूट ली गई उसके पश्चात भालूमाडा थाना अंतर्गत ही 3-5-19 को आम रोड भालूमाडा से फिर 4-5-19 सिविल लाईन रोड भालूमाडा से एवं 20-7-19 को एस ई सी एल अस्पताल के सामने जमुना से अज्ञात बदमाशो द्वारा सोने की चैन लूट ली गई जिसमें भालूमाडा थाना में धारा 392/34 के तहत मामला पंजीबंध किया गया। इसी प्रकार कोतमा थाना अंतर्गत दिनांक 19-7-19 को ब्लाक कालोनी कोतमा के पास से एवं 22-7-19 को गोविंदा कालोनी में अज्ञात बदमाशो द्वारा सोने की चैन लूट लिया गया था जिसमें कोतमा थाना में धारा 392/356/34/ के तहत मामला पंजीबंध किया गया इसी प्रकार रामनगर थाना क्षेत्र में 22-6-19 को डोला से अज्ञात बदमाशो द्वारा महिला के गले से सोने की चैन छीन लिया गया जिसमें रामनगर थाने में भी धारा 392/ के तहत मामला पंजीबंध है इसी तरह बिजुरी थाना अंतर्गत माईनस कालोनी में महिला के गले से सोने की चैन लूट ली गई जिसमें बिजुरी थाना में धारा 382 के तहत मामला पंजीबंध है इस तरह कोतमा अनुविभाग अंतर्गत लगातार 8 चैन स्नेचिंग घटनाओं को अंजाम दिया गया जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा था क्षेत्र की आम जनता महिलाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा था।
युवक कांग्रेस की सहायता से आरोपियों का हुआ खुलासा-
बीते दिनों वार्ड नं 12 की पार्षद सत्य भामा पटेल के साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना के बाद युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं उनकी टीम ने महिलाओं के गले से सोने की चैन लूटने वाले आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी गई थी जिस पर कोतमा पुलिस ने संदेहियो की पूछताछ करते करते आखिर मुख्य आरोपियों तक पहोच ही गई उक्त मामले का खुलासा करने में कोतमा पुलिस टीम एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष टीम बधाई के पात्र है जिन्होने 3 महीने से लगातार हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों को पकड़ने में सहायता की।
जिला स्तरीय चैन चोरों की हुई पहचान- लगातार चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहें संदेहियो मंजा उर्फ समसुददीन पिता इस्लामुददीन उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं 15 लहसुई गाँव को काफी प्रयास के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मंजा ने चैन स्नेचिंग घटनाओं को करना स्वीकार किया आरोपी मंजा ने बताया कि वह एवं उसके साथी अफसर उर्फ सादिक पिता खलील उम्र 21 वर्ष निवासी दफाई नं 2 भालूमाडा तीसरा आरोपी नेता पुत्र आकिब पिता अब्दुल रशीद छेददी निवासी लहसुई गाँव द्वारा उक्त सभी चैन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी मंजा और आकिब के द्वारा थाना कोतमा भालूमाडा एवं बिजुरी अंतर्गत कुल 6 चैन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है आरोपी मंजा और अफसर द्वारा थाना कोतमा व रामनगर अंतर्गत 2 चैन चोरी की घटना कारित की गई है आरोपी अफसर उर्फ सादिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी नेता पुत्र आकिब अभी फ़रार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उक्त चोरी की गई सोने की चैन खरीदने वाले सैफ़ अली पिता अब्दुल गफूर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं 15 लहसुई गाँव एवं कैलाश सोनी पिता श्याम लाल सोनी उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड नं 3 कोतमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है सभी आरोपियों के कब्जे से 7 नग सोने की चैन करीब 100 ग्राम जिसमें 2 टूटी हुई चैन भी शामिल है जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमाक सी जी 10 ए सी 3296 पैशन प्रो कीमत लगभग 50000 हजार भी जप्त किया गया है एक आरोपी नेता पुत्र आकिब अभी फ़रार जिससे 1 नग सोने की चैन एवं अन्य समान जप्त किया जाना है सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया है। इसी प्रकार पूर्व में आरोपी मंजा एवं सैफ अली द्वारा चोरी किए गए थे 3 लेपटाप डेक्सटाप कीमत 1लाख भी जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन कोतमा एस डी ओ पी की सतत् निगरानी कोतमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी उपेन्द्र त्रिपाठी सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे आरक्षक रावेन्द्र तिवारी अमित घारू कृपाल सिंह देवेन्द्र तिवारी शिव कुमार द्वारा सतत् सूझ बूझ से उक्त कार्यवाही में सफलता प्राप्त की गई।
No comments:
Post a Comment