कोतमा/आमीन वारसी-विदित हो कि कोतमा ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी द्वारा नलकूप खनन में मनरेगा की राशि मे प्रभक्षण के मामले में बर्खास्त पूर्व पंचायत सचिव राजकुमार शुक्ला के खिलाफ की गई शिकायत जिंसमे लगभग 1 करोड़ की राशि से अनूपपुर जनपद पंचायत के लगभग डेढ़ दर्जन जनपद सदशयों द्वारा ग्रांड परफॉमेंस फण्ड के 4,,4 लाख रुपये से 78 हैंडपम्प गाड़े गए व प्रति हैंड पम्प 1 लाख 32 हजार से लेकर 1 लाख 34 हजार तक की रकम पंचायत के माध्यम से आहरित की गई।जिंसमे राजकुमार शुक्ला के ऊपर 36 लाख रुपये मनरेगा की राशि प्रभक्षण करने की आर सी सी कायम है।मनोज सोनी द्वारा की गई घोटाले की शिकायत से बौखलाए बर्खास्त पंचायत सचिव राजकुमार शुक्ला द्वारा दिनांक 19/7/2019 को प्रकाशित एक निजी समाचार पत्र के पत्रकार को दी हुई बाईट में वर्तमान ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी को ओर्केस्ट्रा में नाचने गाने वाले क्या जाने तकनीकी और पंचायत अधिनियम कहा गया।जिससे समस्त कलाकार जगत आहत है।।इस तरीके के शब्द से आहत होकर दिनांक 19/7/2019 को कोतमा थाने में क्षेत्र के समस्त कलाकारों द्वारा राजकुमार शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।और उक्त व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। कला जगत के कलाकारों ने साक्षात्कार के दौरान यह बताया।
क्या संगीत कलाकारों का व्यवसाय के लिए इस तरह के शब्द प्रयुक्त करना उचित है--
इसी कोतमा की माटी की पहचान कला जगत में पूरे देश मे बनाई है और आज कोतमा को संगीत कला क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।जिंसमे मनोज सोनी कलाकार जगत के लिए एक आइडल के रूप में जाने जाते हैं। मनोज तिवारी( भाजपा,सांसद),रविकिशन, हंस राजहंस,लक्ष्मण मस्तुरिया,(पूर्व विधायक)ये भी गायक कलाकार राजनीति में आने से पहले गायक कलाकार ही हैं।जिन्होंने राजनीति में सफलता का मुकाम हासिल किया है।
इनका कहना है-
कोतमा की माटी में ही मेरा भी जन्म हुआ है।जिंसमे सिविल इंजीनियर होते हुए व तकनीकी योग्यता रखते हुए 50 हजार की नौकरी को छोड़कर आज गायन क्षेत्र में कार्य कर रहा हूँ।मनोज सोनी हम सबके आदर्श हैं।उनके खिलाफ इस तरह के शब्द प्रयोग करना अनुचित है।
सचिन तिवारी
(गायक कलाकार)
No comments:
Post a Comment