अनूपपुर/आमीन वारसी- वार्ड नं 8 विकास नगर निवासी राकेश श्रीवास पिता स्व. रामनारायण द्वारा एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत नारायण इंक्लाइन बदरा कालरी में जयनारायण नाई पिता बद्री नाई विकास नगर वार्ड नं 08 द्वारा कालरी में फर्जी तरीके से नौकरी के संबंध में मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर (छ. ग.) से कई बार शिकायत की गई कि जयनारायण नाई पिता बद्री नाई नारायण इंक्लाइन बदरा कालरी में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा हैं जयनारायण के पिता राजबहादुर नाई दर्ज अभिलेख है जो कि जूनियर हाईस्कूल कोर्ट जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश से कक्षा 08वी उतीर्ण कर के कोतमा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(बालक) कोतमा कक्षा 09 में प्रवेश लिया गया था जिसकी जन्मतिथि छात्र पंजिका में उनकी जन्मतिथि 07.07.1960 दर्ज है तथा जयनारायण के समस्त दस्तावेज एवं अभिलेख में राजबहादुर दर्ज है। यहाँ तक की बद्री नाई अविवाहित थे उनके कोई पुत्र पुत्रियां नहीं थी ग्राम प्रधान के सेजरा के दस्तावेजों में भी देखा जा सकता है जयनारायण नाई कालरी कर्मचारी शिक्षित होते हुए भी अपने आप को अशिक्षित बताया और अपनी जन्मतिथि छात्र पंजिका में 07.07.1960 होने के बावजूद जन्मतिथि 07.07.1965 दर्ज कराई हुई है तथा पढ़े लिखे होने के बाद भी समस्त दस्तावेजों में हस्ताक्षर निशानी अंगूठे की लगाई जाती है जयनारायण नाई द्वारा एसईसीएल कंपनी को फर्जी दस्तावेज तैयार कर एसईसीएल कोल इंडिया कंपनी में जमा कर के ड्यूटी कर रहा है और एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र को प्रतिमाह चुना लगाया जा रहा है।
सतर्कता अधिकारी नही है सतर्क
जयनारायण नाई पिता बद्री नाई निवासी विकास नगर वार्ड नं 08 फर्जी तरीके से आज भी नारायण इंक्लाइन बदरा में नौकरी कर रहा है जबकि उक्त मामले की शिकायत राकेश श्रीवास द्वारा 24/05/2019 को मुख्य सतर्कता अधिकारी,मुख्यालय बिलासपुर से पुनः की गई लेकिन हमेशा की तरह मुख्य सतर्कता अधिकारी उक्त फर्जी वाड़ा मामले में सतर्क बिल्कुल नही है शिकायतकर्ता की निम्न बिंदुओं की जांच किए बिना ही मामले को ले देकर निपटा दिया जाता गया और शिकायत कर्ता आज भी न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।
रिकार्ड अनुसार जयनारायण के है दो बाप
फर्जी कॉलरी कर्मचारी जयनारायण नाई के पिता नाम एस ई सी एल सर्विस रिकार्ड में बद्री नाई दर्ज है वही दूसरी ओर कोतमा राजस्व रिकार्ड में खसरा नं 1331/2 में जयनारायण पिता राजबहादुर दर्ज है इस तरह जय नारायण के कथन व शपथ पत्र के अनुसार उसके दो बाप है क्योकि पिता का नाम रिकार्ड में दो अलग अलग दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
शिकायतकर्ता राकेश श्रीवास पिता स्व. रामनारायण वार्ड नं 08 निवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को दिनांक 28/12/2018 एवं 06/02/2019 को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि जयनारायण नाई पिता बद्री नाई विकास नगर निवासी द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर एसईसीएल कंपनी को धोखे में रख कर नौकरी कर रहा है कॉलरी में अपने पिता का नाम बद्री नाई बताया है तो कोतमा में जमीन खरीदने के उपरांत खसरा नं 1331/2 रकवा 0.020 हेक्टेयर राजस्व रिकार्ड में अपने पिता का नाम राजबहादुर मूल सही नाम दर्ज कराया गया वही पढ़े लिखे होकर अपने आप को अशिक्षित एसईसीएल कंपनी को बताया गया है कारण मात्र पांच साल समयावधि से अधिक नौकरी एसईसीएल में कर सके और एसईसीएल कंपनी को पांच साल और चुना लगा सके शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर से सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।
इनका कहना :
शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की मूल कॉपी उपलब्ध करा दी जाए तो ज्यादा अच्छा होगा शिकायतकर्ता का नाम व जिसके खिलाफ शिकायत की गई हैं उसका नाम बता दीजिए मैं दिखवाती हूँ।
किरणलता केरकेट्टा
पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर
इनका कहना :
आप sms कर दीजिए मैं अभी बाहर हूँ शिकायतकर्ता का नाम एवं जिस कालरी कर्मचारी की शिकायत की गई है उसकी डिटेल भेज दे मैं जांच करवाता हूँ।
विनोद प्रसाद सिंह
महाप्रबंधक,जमुना कोतमा क्षेत्र
इनका कहना :
मैं अभी लंच में हूँ शिकायत की कॉपी कार्यालय में भेज दे।
बी.पी.शर्मा
मुख्य सतर्कता अधिकारी मुख्यालय, बिलासपुर
No comments:
Post a Comment