Tuesday, June 18, 2019

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न


कोतमा/आमीन वारसी- सामुदायिक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल विशिष्ट अतिथि हामिद अली बोहरा नपा उपाध्यक्ष   प्रभात मिश्रा राजेश जैन, श्रीमती उर्मिला हनुमान गर्ग, धर्मेंद्र वर्मा, हनुमान गर्ग, प्रदीप सोनी, सुदर्शन रैकवार, उत्तम जायसवाल, रज्जन शुक्ला, रोशन वारसी  शहडोल संभाग के मुख्य प्रशिक्षक निर्देशक अजय प्रताप सिंह यह कर्यक्रम नपा अध्यक्ष श्रीमती धर्मेंद्र मोहनी वर्मा की अध्यक्षता एवं सरंक्षक में हुआ  देवशरण सिंह कोतमा मार्शल आर्ट खेल कला अकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक निर्देशक ने निः शुल्क मार्शल प्रशिक्षण दिया जिसमे नगर के 50 बालक बालिकाओ ने भाग लिया अधिक संख्या में बालिकाओ ने भाग लिया साथ ही 14-15अप्रैल को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोतमा प्रथम, स्थान प्राप्त किया दूसरा, स्थान जबलपुर, तीसरा, स्थान पेंड्रा का रहा नगर के सभी सम्मानीय जन सहित पत्रकार साथियों का भी  सहयोग प्राप्त हुआ कोतमा ताइक्वांडो परिवार आपका सभी सम्मानीय जनों का हमेशा आभारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment