कोतमा/आमीन वारसी- इन दिनों नगर सहित पूरा विधानसभा क्षेत्र जल संकट की समस्या से जूझ रहा है जल संकट समस्या दूर करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है वही नगर प्रशासन भी जल संकट की समस्या दूर कर पाने में असफल साबित हो रहा है। वार्ड नं 11गोविंदा गाँव भालूमाडा रोड निवासी पवन कुमार यादव ने बताया कि मेरे घर के सामने नगर पालिका की पाइप लाइन में एयर वाल लगा हुआ जिससे लगभग महीनों से भारी मात्रा मे पानी लीकेज हो रहा है जब तक लाइन चालू रहता है तब पानी बहता रहता है उक्त एयर वाल का पानी सड़कों पर बह रहा जिससे सड़क में बड़े बड़े गड्डे हो गए है और छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है आए दिन कोई न कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहा अगर यही हाल रहा तो निश्चित ही कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है कई बार एयर वाल से बह रहें पानी कि शिकायत मौखिक रूप से नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को की गई है लेकिन आज दिनांक पाइप लाइन में लगें एयर वाल को नही बदला गया हालात जस के तस है या यू कहे नगर की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
इनका कहना: अखबार तो खबर लगाने के लिए ही है आप खबर लगाइए हम लोग बनाएँगे।
श्री निवास शर्मा
मुख्य नगर पालिका
अधिकारी कोतमा
No comments:
Post a Comment