Wednesday, June 5, 2019

हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई ईद



कोतमा/आमीन वारसी-- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी मुस्लिम भाईयों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ ईदुल फित्र का त्यौहार मनाया गया सुबह 9 बजे इस्लाम गंज जामा मस्जिद में इमाम आफताब आलम द्वारा ईद की नमाज़ अदा कराई गई इस्लाम गंज के मुस्लिम भाईयों ने नमाज़ अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। इस्लाम गंज अंजुमन कमेटी के सदर मो जमील वारसी गुडडा व कमेटी के लोगों द्वारा सुबह से ही सारी तैयारियां की गई थी वही प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया   नगर पालिका द्वारा साफ़ सफाई की व्यवस्था के साथ ही टेन्ट लगाकर बैठने एवं ठंडे पानी पीने  का भी इन्तेजाम किया गया था इस्लाम गंज के मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देने प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि भी पहोचे कोतमा विधायक सुनील सराफ नपा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सोनी एवं प्रशासनिक अधिकारी में कोतमा एस डी एम  मिलिन्द नागदेवे कोतमा  तहसीलदार टी आर नाग नगर पालिका सी एम ओ श्री निवास शर्मा कोतमा एस डी ओ पी एच एन प्रसाद कोतमा थाना प्रभारी आर के वैश्य सहित अन्य स्टाप मौजूद रहा।वही लहसुई गाँव कोतमा बाज़ार बनिया टोला  लहसुई कैम्प गोविंदा कालरी अंजुमन कमेटी के मुस्लिम भाईयों ने लहसुई ईदगाह में नमाज अदा की एवं सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी।

No comments:

Post a Comment