Monday, June 3, 2019

पानी की किल्लत ने दिलाई नपा अध्यक्ष की याद



कोतमा/आमीन वारसी- इस भीषण गर्मी में नगर के प्रत्येक वार्ड में पानी की किल्लत होने से नगर की आम जनता को आई पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सोनी की याद। कहते है चुनाव के दौरान जनता से झूठे वादे करने वाले जुमले बाज नेता तो सभी  बन सकते है लेकिन विकास करने का जूनून कुछ खास ही नेताओं में होता है जैसे हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान जिन्होने मध्य प्रदेश का चहुमुखी विकास किया ठीक उसी तरह यशस्वी नगर पालिका अध्यक्ष रहे राजेश सोनी ने भी  नगर का चहुमुखी विकास किया इन दिनों नगर में पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व नगर पालिका की बागडोर विकास पुरुष नेता राजेश सोनी के हाथ में थी और बीते 10 वर्ष पूर्व भी नगर की जनता को  भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था लेकिन पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सोनी के कार्य काल में नगर के लोगों को पानी की किल्लत का सामना नही करना पड़ा जो इन दिनों करना पड़ रहा है। बताते चलें कि नगर की जनता ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ नगर की जिम्मेदारी राजेश सोनी के हाथों में सौंपी थी और पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सोनी भी जनता के भरोसे और विश्वास पर खरा उतरे वही 10 वर्ष के कार्य काल में नगर की आम जनता को मूल भूत सुविधा बिजली पानी सड़क एवं साफ सफाई के लिए कभी नही परेशान होना पड़ा पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सोनी नगर के लोगों को मूल भूत सुविधा देने के साथ ही नगर में ऐतिहासिक विकास कार्य भी किया जो किसी से छिपा नहीं है पूर्व नपा अध्यक्ष द्वारा किए गए विकास कार्यो को नगर की जनता कभी नही भूल पाएगी आज नगर की आम जनता को मूल भूत सुविधा मुहैया नही हो पा रहा पानी के लिए लोगों को एक दो दिन इन्तजार करना पड़ता है तब जाकर पानी मिल रहा है जबकि केवई नदी में पानी स्टाप डेम बना है वही वार्ड नं 10 फिल्टर प्लानट में भी पानी फिल्टर और टैंक में  स्टोर किया जाता है फिर भी नगर की प्यास बुझाने में नगर पालिका असमर्थ है।

No comments:

Post a Comment