अनूपपुर- विगत कई वर्षों से कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जीवन दायिनी कहे जाने वाली केवई नदी के किनारे बिना लाइसेंस दर्जनो अवैध ईट भट्टे संचालित है प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एक भी ईटा व्यापारी के पास लाइसेंस नही है सभी अवैध रूप से संचालित है फिर भी संबंधित विभाग मौन है अवैध ईट भट्टों पर उपयोग हो रहें केवई नदी के पानी से लगातार केवई नदी का जल स्तर घटता जा रहा बताया जाता है कि अवैध ईटा कारोबारी केवई नदी में बड़े बड़े पम्प लगाकर नदी से पानी लेकर ईटा बनाने का कार्य कर ऐसा एक नही दर्जनो लोगों द्वारा किया जा रहा लेकिन शासन प्रशासन द्वारा उक्त अवैध ईटा कारोबारियो पर कार्यवाही नही की जाती।
*तत्कालीन तहसीलदार ने की थी कार्यवाही* तत्कालीन तहसीलदार रामबाबू देवागन द्वारा केवई नदी के किनारे संचालित दर्जनो अवैध ईट भट्टों पर संयुक्त टीम बनाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई थी जिसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला नदी से पानी खीच रहे डीजल पम्प सहित ईटा भटठा जप्त कर नीलामी की कार्यवाही की थी जिससे अवैध ईटा कारोबारियो के हौसले पस्त हो गए थे लेकिन तत्कालीन तहसीलदार रामबाबू देवागन के स्थानांतरण बाद पुनः अवैध ईटा कारोबार पर परवान चढ़ रहा है।
*बिना रायल्टी पर्ची परिवहन हो रहा ईटा* कोतमा क्षेत्र में संचालित ईट भट्टों से परिवहन हो रहा ईटा बिना टी पी रायल्टी पर्ची के प्रशासन के सामने से परिवहन किया जाता है जिससे शासन को लाखों रूपये के राजस्व का चुना भी अवैध ईटा कारोबारियो द्वारा लगाया जा रहा मगर कभी भी ईटा परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती।
इनका कहना: संयुक्त टीम बनाकर अवैध ईटा कारोबारियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
टी आर नाग
तहसीलदार कोतमा
No comments:
Post a Comment