Friday, June 28, 2019

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह में शामिल हुए 36 जोड़े




कोतमा/आमीन वारसी-- मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या दान योजना अंतर्गत 28 जून को जनपद पंचायत कोतमा सामुदायिक भवन में एक साथ 36 जोड़े बधे वैवाहिक बंधन में  कोतमा विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र से 36 जोड़े मुख्यमंत्री कन्या दान योजना कार्यक्रम में रहें है।


बाजे गाजे के साथ निकाली बारात- जानदार शानदार मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में शामिल हुए दूल्हों की बारात कोतमा विधायक सुनील सराफ ने  धूम धाम व बाजे गाजे के साथ निकाली हिन्दू रीति रिवाज के साथ पंडित ने विवाह कराया एवं काजी ने निकाह पढ़ाया।

शादी में उपहार स्वरूप दिया   51 हजार- मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में  वादा किए थे कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि बढ़ाकर 51 हजार की जाएगी जिसे पूरा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विवाह में शामिल हुई वधु के बैंक खातें में उक्त राशि दी जाएगी जिससे किसी प्रकार से मिलने वाली राशि  का बंदरबाट नही हो सकेगा प्रदेश के मुखिया द्वारा एक अच्छी पहल करना ही कहा जाएगा।

यह रहें शामिल- मुख्यमंत्री कन्या दान योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतमा विधायक सुनील सराफ, कोतमा जनपद अध्यक्षा मनीषा पाव, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कोतमा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा, कोतमा ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी, जिला महामंत्री मनोज सराफ अंगा, अशोक त्रिपाठी, अमरेन्द्र सिंह,  ऋषि तिवारी, बिजुरी राजनगर मंडलम अध्यक्ष, एस डी एम मिलिन्द नागदेवे, तहसीलदार टी आर नाग, कोतमा जनपद सी ई ओ, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव  नगर पालिका जनपद राजस्व के अधिकारी कर्मचारी आँगन बाड़ी कार्यकर्ता वर वधु के परिजन मुख्य मंत्री कन्या दान योजना  कार्यक्रम में शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment