कोतमा/आमीन वारसी- डोला के सुरेश साहू द्वारा अपने 909 एमपी 65 जी ए 15 93 से केवई नदी से अवैध रेता परिवहन करते हुए ड्राइवर भुवनेश्वर सिंह सहित टाटा 909 रेता लोड वाहन जप्त किया गया वही एक और अपराध करते युवक राजा बसोर पिता संतोष बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी दर्जी टोला बस स्टैंड के पीछे जो आम रोड में बका लेकर आने जाने वाले आम राहगीरों को डराते धमकाते हुए पाया गया जिसे पकड़ कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
तो श्रमिक नगर निवासी दुर्गेश साहू के कब्जे से 23 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1610 रुपए की जप्त किया गया।उक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही कोतमा एस डी ओ पी के निर्देश एवं थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन पर ए एस आई अरविंद दुबे द्वारा की गई।
तो श्रमिक नगर निवासी दुर्गेश साहू के कब्जे से 23 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1610 रुपए की जप्त किया गया।उक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही कोतमा एस डी ओ पी के निर्देश एवं थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन पर ए एस आई अरविंद दुबे द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment